Samastipur News: SBI Samastipurमुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग वार्ड 16 निवासी स्वर्गीय राम नारायण भगत की पुत्री दुर्गा कुमारी अपने छोटे भाई अमरजीत कुमार चौरसिया के साथ मुसरीघरारी भारतीय स्टेट बैंक से सत्तर हजार नकद निकासी कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, इसी बीच घटना घटी.
सरारंजन: मुसरीघरारी चौक के पटोरी रोड स्थित जगदंबा प्लाई फैक्ट्री के निकट मंगलवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर एक महिला का बैग छीन लिया. बदमाश मुसरीघरारी चौक की ओर भाग गये. घटना का पूरा वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. बताया जा रहा है कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग वार्ड 16 निवासी स्वर्गीय राम नारायण भगत की पुत्री दुर्गा कुमारी अपने छोटे भाई अमरजीत कुमार चौरसिया के साथ मुसरीघरारी भारतीय स्टेट बैंक से सत्तर हजार नकद निकासी कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, इसी बीच पटोरी रोड स्थित मां जगदंबा प्लाई फैक्ट्री के निकट पीछे से आ रही मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उक्त महिला का बैग झपट्टा मारकर छीन लिया. जिसमें सत्तर हजार नकद जो बैंक से निकला था साथ में पहले से तीस हजार नकद बैग में था, यानी कुल मिलाकर एक लाख रुपये एवं ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल समेत कई कागजात बैग में था. घटना के बाद पीड़ित महिला ने मुसरीघरारी थाना को सूचना दी ,सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इधर, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पीड़ित द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.महिला से मारपीट के आरोपित गिरफ्तार, जेल
समस्तीपुर: जीविका समूह की एक महिला से मारपीट व दुर्व्यवहार मामले में आरोपित मुफस्सिल थाना के रामपुर केशोपट्टी निवासी प्रवीण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपित मुफस्सिल थाना कांड संख्या 320/24 का नामजद आरोपित है. पकड़े गए आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.किराना दुकान का ताला तोड़कर एक लाख नकद सहित पांच लाख के सामान की चोरी
दलसिंहसराय: थाना क्षेत्र के पांड चौक के पास चोरों ने एक किराना दुकान के शटर का ताला तोड़कर एक लाख नगद सहित करीब पांच लाख रुपये के किनारा सामान चोरी कर ली. जिसको लेकर दुकान मालिक नीरज कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. जिसमें बताया कि वह मंगलवार को दुकान खोलने गये तो देखा दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है. जब अंदर गया तो गल्ला में बिक्री के बाद रखे एक लाख नकद रुपये गायब थे. वहीं, जब अंदर गोदाम में गये, तो कई कीमती किनारा के सामान भी गायब थे. जिसकी कीमत पांच लाख से ऊपर लगायी जा रही है. उसी समय घटना की सूचना डायल 112 को दी गयी. चोरी की घटना से आसपास के दुकानदारों में भय का माहौल बन गया है. वहीं, आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है