सरायरंजन. थाना क्षेत्र के सितलपट्टी गांव के निकट सरायरंजन बसढिया पथ पर शुक्रवार की शाम टाटा 407 की ठोकर से एक युवक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई .मृतक युवक की पहचान उक्त गांव निवासी लाल बाबू राय के पुत्र सिंटु कुमार (20) के रूप में की गई है. घटना के बाद वाहन को लेकर भाग रहे चालक को लोगों ने पकड़ लिया है और वाहन को भी पकड़ लिया है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि युक्त युवक बाइक पर सवार होकर सरायरंजन बाजार किसी काम से जा रहा था. इसी दौरान पूर्व दिशा से आ रही टाटा 407 के चालक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए सीएचसी सरायरंजन ले गया जहां युवक ने दम तोड़ दिया. युवक के दम तोड़ने के बाद भी सीएचसी के डाक्टरों ने रेफर कर दिया. मौत होने के बाद मृतक युवक को रेफर के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों का कहना था कि सीएचसी में हल्की सी भी घायल लोगों का इलाज नहीं होता है और डाॅक्टर द्वारा रेफर कर दिया जाता है. आज भी युवक की मौत होने के बावजूद रेफर कर दिया गया है. यह यहां के तैनात डाक्टर की नाकामी दर्शाता. लोगों का सीएचसी के डाक्टरों के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा था. मृतक युवक को एंबुलेंस पर लेकर प्रखंड मुख्यालय के गेट पर हंगामा कर रहे थे. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है