समस्तीपुर : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा आमस दरभंगा एक्सप्रेस वे पैकेज 4 में समस्तीपुर प्रखंड के शिवनंदनपुर और कल्याणपुर प्रखंड के खरसंड के बीच बन रहे सड़क का निरीक्षण किया गया. शिवनंदनपुर में बूढ़ी गंडक नदी की धारा तटबंध के नजदीक आ रही है. इस धारा को नदी के बीच लाने हेतु समुचित कार्रवाई करने का निर्देश उपस्थित सहायक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल समस्तीपुर को दिया गया. सहायक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल समस्तीपुर के द्वारा अनुरोध किया गया कि पैकेज 4 के एजेंसी के द्वारा बूढ़ी गंडक नदी के बीच के अनावश्यक मिट्टी के टीलों को काट कर हटवा दिया जाये ताकि नदी की धारा दोनों तटबंधों के बीच सुरक्षित बहे तथा तटबंध पर पड़ने वाले दबाव एवं नदी के कटाव को रोका जा सके. उक्त मिट्टी का उपयोग पैकेज 4 के पथ निर्माण में किया जा सकता है. सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया कि जिन-जिन जगहों से मिट्टी कटवाने की आवश्यकता है,उन स्थलों की सूची अक्षांश देशांतर के साथ पैकेज 4 के एजेंसी एवं एनएचएआई के परियोजना निदेशक, अभियंता को अभी ही उपलब्ध करा दिया जाये ताकि वे यथाशीघ्र मिट्टी कटवा सकें. उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे इस कार्य को इस प्रकार कराना सुनिश्चित कराएंगे की बूढ़ी गंडक नदी से मिट्टी काटे जाने पर आपदा प्रबंधन की दृष्टि से कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े. प्रबंध निदेशक एनएचएआई के द्वारा बताया गया कि बूढ़ी गंडक पर बनने वाले पूल का री- डिजाइन तैयार किया जा रहा है,जो लगभग 10 दिनों में पूरा हो जाएगा. उसके बाद पुल निर्माण का कार्य किया जायेगा. उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि उक्त पुल निर्माण कार्य की प्रगति अक्टूबर माह से स्पष्ट रूप से दिखने लगेगी. खरसंड में पैकेज 4 पथ के निरीक्षण के क्रम में प्रगति संतोषजनक पायी गयी. परियोजना निदेशक एनएचएआई के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 250 से अधिक मैनपावर लगे हुए हैं तथा 175 हाईवा कार्यरत हैं. इस पथ में कल्वर्ट आदि का भी कार्य प्रगति पर पाया गया. उपस्थित एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि चूंकि बरसात का मौसम आने वाला है तथा इस वर्ष अधिक वर्षा होने की संभावना है, अतः वे यह सुनिश्चित कराएंगे कि ठनका आदि से किसी मैन पावर की क्षति नहीं हो.परियोजना निदेशक एनएचएआई के द्वारा बताया गया कि कुछ भूधारियों को भू-अर्जन की राशि लंबित होने के कारण , सिमरिया भिंडी आदि जगहों में भूधारियों के द्वारा पथ निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लंबित भू- अर्जन की राशि संबंधित भू-धारी को तीन दिनों के अंदर भुगतान करना सुनिश्चित करें. उपस्थित परियोजना निदेशक एनएचएआई एवं एजेंसी के प्रतिनिधि को परियोजना कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है