उजियारपुर : भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने सोमवार को विरनामा तुला पंचायत के सुपौल वार्ड 2 की पानी टंकी पर हर घर नल-जल योजना के उपभोक्ताओं ने वर्षों से बंद और ध्वस्त पड़े नल-जल योजना को दुरुस्त कर पानी चालू करने, अनुरक्षक इन्दु देवी का बकाया भुगतान करने, मेनटेनेंस और प्रति उपभोक्ताओं से 30 रुपये वसूली की जांच करने आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. भाकपा माले जिला स्थायी समिति सदस्य श्री पोद्दार ने कहा कि पंचायत में हर घर नल-जल योजना को अनियमितता का अड्डा बना दिया गया है. इस भीषण गर्मी में आम आदमी पीने, नहाने, खाना बनाने, कपड़े धोने के लिए परेशान हैं. वहीं पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग बगल की केवस पंचायत से पानी ढोने को विवश हैं. उन्होंने जिला समाहर्ता से जनहित में इस वार्ड में अविलंब नल-जल योजना को चालू कराने की मांग की है. मौके पर विष्णुदेव साह, सुमन कुमार, रामप्रवेश साह, विमल देवी, ब्रह्मदेव राय, कृष्णा देवी, अशोक साह, रामचन्द्र राय, रेखा देवी, राम उद्गगार साह, इन्दु देवी, पवन साह, बुलंती देवी, कामिनी देवी, पिंकी देवी, तेतर पासवान, कैलाश सिंह, उमेश राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है