नीट परीक्षा में धांधली को लेकर समाहरणालय पर प्रदर्शन
माकपा के राज्यव्यापी आह्वान पर शुक्रवार को जिला कमेटी के बैनर तले छह सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पर प्रदर्शन किया.
समस्तीपुर : माकपा के राज्यव्यापी आह्वान पर शुक्रवार को जिला कमेटी के बैनर तले छह सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचा. जहां प्रदर्शनकारियों ने गेट पर मांगों से संबंधित नारे लगा रहे थे. द्वार पर नीलम देवी की अध्यक्षता में सभा हुई. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार, आरएसएस, भाजपा के इशारे पर कथित बाबा समाज के लोगाें को गुमराह कर रहे हैं. हाथरस की घटना इसका जीता-जागता उदाहरण है. धर्म के नाम पर ढोंगी बाबा द्वारा लाखों-लाख की भीड़ जुटा कर अंधविश्वास को बढ़ावा देने के कारण भगदड़ मची. इसमें डेढ़ सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है. हजारों लोग घायल हुए हैं. मरनेवालों में महिला व बच्चों की संख्या अधिक है. वक्ताओं ने कहा कि उस ढोंगी बाबा को फांसी होनी चाहिए. दूसरी ओर छात्रों का भविष्य के खिलवाड़ करते हुए नीट प्रश्न पत्र लीक के मुख्य दोषी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की. नीट परीक्षा में धांधली पर सरकार की ओर से उचित कार्रवाई नहीं हो रही है. इससे लाखों छात्र व छात्राओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. नेताओं ने भाजपा के शासन काल में बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की मांग की. अंत में छह सूत्री मांगों से संबंधित मांग पत्र प्रतिनिधिमंडल ने पदाधिकारी को सौंपा. मौके पर जिला सचिव रामाश्रय महतो, मनोज कुमार गुप्ता, सत्यनारायण सिंह, रामसागर पासवान, उपेन्द्र राय, रघुनाथ राय, दिनेश पासवान, प्रेमानंद सिंह, सुरेश महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है