21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

भाकपा माले प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में सोमवार को उजियारपुर बिजली आपूर्ति उपकेन्द्र के समक्ष 11 सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

उजियारपुर : भाकपा माले प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में सोमवार को उजियारपुर बिजली आपूर्ति उपकेन्द्र के समक्ष 11 सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उनके प्रमुख मांगों में किसानों के खेत तक बिजली के पोल-तार लगाकर तत्काल कनेक्शन देने, 25 केवीए के पुराने ट्रांसफार्मर की जगह 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने, बिजली के पुराने जर्जर तार को बदलने, भगवानपुर कमला के अग्निपीड़ित परिवारों को तत्काल नये मीटर लगाकर कनेक्शन देने, बिजली कनेक्शन समाप्त करा चुके पूर्व उपभोक्ताओं के नाम पर भेजे गये बिजली बिल वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर वैदेही स्कूल के निकट से कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रखंड मुख्यालय होते हुए पॉवर हाउस के समक्ष पहुंच कर प्रदर्शन किया. संबोधित करते हुए महावीर पोद्दार ने कहा कि प्रतिदिन लोड शेडिंग का बहाना बना कर घंटों बिजली गायब कर दी जाी है जो कि उपभोक्ताओं के साथ नाइंसाफी है. प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि पन्द्रह दिनों के अन्दर मांगों को पूरी नहीं की गयी, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. मौके पर फूलबाबू सिंह, मो. फरमान, रोहित पासवान, तनंजय प्रकाश, अर्जुन दास, रामबली सिंह, विजय कुमार राम, नवीन प्रसाद सिंह, भीम सहनी, मो. सकूर, मो. अलाउद्दीन, मधुकर कुमार, मो. सलीम, मो. सफाक, रामबाबू पासवान ने संबोधित किया.

दूसरे माध्यम से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति मान्य नहीं होगी

समस्तीपुर : सतत व्यावसायिक विकास योजना के तहत जिले के सभी शिक्षकों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में दो बार प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रशिक्षण का लेखा जोखा रखने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग करना जरूरी हो गया है. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से इस कार्य के लिए ई-शिक्षा कोष को अधिकृत किया गया है. एससीइआरटी के निदेशक सज्जन आर ने डीईओ और डीपीओ समग्र शिक्षा को प्रशिक्षण के लिए केवल ई-शिक्षा कोष से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. दूसरे माध्यम से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति मान्य नहीं होगी. एससीईआरटी ने इसके लिए दो तकनीकी सहायकों के नाम और मोबाइल नंबर भी जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें