Samastipur News : समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र की सांसद शांभवी चौधरी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर क्षेत्र में रेलवे से संबंधित योजनाओं को लेकर मांगें रखी है. इसमें दिल्ली से दरभंगा या सहरसा तक (वाया समस्तीपुर, रोसड़ा) वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की मांग की है. रेल संसाधनों का अधिक उपयोग हो इस पर भी बातचीत की. इसमें 15549 जयनगर से पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस की समयसारिणी में सुधार करने को कहा गया है. हाजीपुर से पटना की दूरी कम है लेकिन इस ट्रेन को हाजीपुर से पटना पहुंचने में तीन घंटे लग जाते हैं. अभी तक इसके समयसारणी में सुधार नहीं हुआ है. जबकि दीघा पुल पर दोहरीकरण चालू हो गया है.
यात्रियों के आवागमन के चलते संसद ने रखी गईं जरूरी मांगे
वहीं 18105/06 जयनगर से राउरकेला ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलती है. यात्रियों के आवागमन को देखते हुए इसे प्रतिदिन चलाने की मांग रखी है. 12947/48 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन समस्तीपुर या दरभंगा से चलाने की मांग की है. कैंसर मरीज और रेलयात्रियों के हित को देखते हुए 01043/44 समस्तीपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन को नियमित रूप से चलाने की मांग सांसद ने की है. इसी तरह समस्तीपुर-दरभंगा से (वाया पाटलिपुत्र) नई दिल्ली के लिए तेजस की तर्ज पर एक नई ट्रेन चलाने व 02563/64 बरौनी से नई दिल्ली के लिए खुलने वाली क्लोन एक्सप्रेस का ठहराव समस्तीपुर में देने की मांग रखी है. 12211/12 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ की समस्तीपुर से चलाने पर जोर दिया. समस्तीपुर स्टेशन के गेट नम्बर 1 और 2 को अतिक्रमणमुक्त कर सौंदर्यकरण व 12435/36 गरीब रथ को जयनगर से प्रतिदिन चलाने की मांग उसी समयानुसार पर नई दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन चलाने की मांग रखी है. इसके अलावा हायाघाट स्टेशन पर ट्रेन ठहराव व रिजर्वेशन काउंटर की मांग भी रखी है.
- Also Read : Samastipur News : अब दहेज प्रथा, बाल विवाह, छेड़छाड़, कोविड-19 आदि की पढ़ाई आपदा प्रबंधन के तहत होगी