11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताजिया मिलान के साथ मोहर्रम संपन्न, युवाओं ने दिखाये करतब

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया जुलूस निकाल कर मुहर्रम मनाया.

दलसिंहसराय : शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया जुलूस निकाल कर मुहर्रम मनाया. इस दौरान थाने क्षेत्र के घाट नवादा, लोकनाथपुर गंज, मेन बाजार, चकनवादा, पांड़, चकबहाउद्दीन, महनैया, कमरांव, सहित कई जगहों पर अखाड़ा समितियों ने दलसिंहसराय थाना परिसर में ताजिया और सिपल का मिलान किया गया. जगह-जगह अखाड़े में समिति के लोग लाठी, डंडा,तलवार सहित पारंपरिक हथियारों से लैस होकर अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अखाड़ों व चौक-चौराहों के पास नियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के जवान तैनात थे. एसडीओ प्रियंका कुमारी, डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, सीओ नेहा कुमारी, बीडीओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन, ईओ अभिसार कुमार घूमकर विधि-व्यवस्था का जायजा लेते दिखे. वारिसनगर : प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रो में छिटपुट घटनाओं को छोड़ श्रद्धा और सद्भाव के साथ मुस्लिम भाइयों का एक वर्ग अपने मसीहा इमाम और हुसैन की शहादत का पर्व मुहर्रम मनाया गया. इस बीच प्रशासन की कड़ी चौकसी भी देखी गई. पर्व के दौरान मथुरापुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर घाट, बेगमपुर, रामनगर, शेखोपुर आदि अखाड़ों से ताजिया जुलूस निकाला. वारिसनगर थाना क्षेत्र के सारी, सतमलपुर, रायपुर, गोही टांरा, डरसुर आदि गावों से ताजिया जुलूस निकालकर इमाम-हुसैन की शहादत की कसीदे सुनाई. इधर प्रखण्ड मुख्यालय बाजार में चार पंचायत मनियारपुर, रोहुआ पूर्वी, रोहुआ पूर्वी व धनहर गांव से एक साथ ताजिया जुलूस निकालकर खिलाड़ियों ने करतब दिखाये. मथुरापुर थानाध्यक्ष व वारिसनगर थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में जहां गश्त करते नजर आये. उजियारपुर : थाना क्षेत्र के मालती, बेलारी, बलभद्रपुर, देसुआ, रामपुर समथू, अंगारघाट, सातनपुर, सैदपुर, लखनीपुर महेशपट्टी, चांदचौर मथुरापुर, रहीमटोल, निकसपुर, लोहागीर, चकनिजाम आदि गांवों से बुधवार को मुहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर सभी जगहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी तैनात थे. मोहिउद्दीननगर : मुहर्रम को लेकर टेढ़ीबाजर, महमद्दीपुर, हजरतपुर, मस्तल्लीपुर,महमद्दीपुर, कल्याणपुर बस्ती, नवादा, सिवैसिंहपुर, करीमनगर आदि स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच ताजिया जुलूस निकाला गया. इस दौरान लोग हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर गमगीन थे. मौके पर प्रमुख जवाहरलाल लाल, थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद, अपर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, मो. निजाम, मो. आरिफ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें