सरायरंजन व मुसरीघरारी में मनाया मुहर्रम

नौवीं मुहर्रम को लेकर मुगल काल से चली आ रही प्रथा का अनुसरण करते हुए हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को याद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 6:17 PM

सरायरंजन . प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को नौंवी मुहर्रम का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान मुजाहिद उल इस्लाम मुहर्रम कमेटी के द्वारा नौवीं मुहर्रम को लेकर मुगल काल से चली आ रही प्रथा का अनुसरण करते हुए हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को याद किया गया. मुसरीघरारी चौराहा पर नौंवी मुहर्रम को लेकर 22 अखाड़े के लोग बारी-बारी से जुलूस लेकर पहुंचे. चौराहा पर जुलूस लेकर पहुंचने के बाद मुहर्रम कमेटी के लोगों ने करतब दिखाये. कमेटी के सदस्यों ने लाठी, भाला, तलवार आदि से खेल दिखाये. मुसरीघरारी में शांति पूर्ण ढंग से नौवीं मुहर्रम संपन्न हो गया. मुहर्रम के समारोह को गुलाब कैसर, अताउल रहमान ने किया. मुहर्रम को शांति पूर्ण रूप से संभालने में अध्यक्ष नशीम अब्दुला, मो. साहेब जान, असरार दानिश, दानिश कमाल, सरफराज आलम, मो.रजा, रिजाउर रहमान, मो. नौशाद, मो. आशिफ, कैफी आजमी नैयर, मंजर ताबिश, मो. आफताब, अब्दुल कुददुस, मो. शौकत आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version