अचार संहिता को लेकर मुखिया का धरना स्थगित

विद्यापतिनगर : प्रखंड की बढ़ौना पंचायत के मुखिया पेयजल समस्या को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को धरना देने प्रखंड कार्यालय पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 10:15 PM

विद्यापतिनगर : प्रखंड की बढ़ौना पंचायत के मुखिया पेयजल समस्या को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को धरना देने प्रखंड कार्यालय पहुंचे. मुखिया के साथ कतिपय ग्रामीण शामिल थे. पानी की समस्या वाले बैनर के साथ ट्रैक्टर से पहुंचे मुखिया की बात बीडीओ से हुई. जहां दो वर्षों से गहराते जल संकट के निदान के लिए लगातार पदाधिकारी व प्रतिनिधि, संबंधित विभाग से पत्राचार का हवाला प्रस्तुत किया गया. धरना कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व बीडीओ महताब अंसारी ने पीएचइडी से संपर्क कर दो दिनों में उक्त पंचायत में पेयजल की पूर्व स्थिति को बहाल करने का आदेश देकर धरनार्थी को कार्यक्रम स्थगित करने पर राजी किया. धरनार्थी मुखिया प्रतिनिधि कुणाल कुमार ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के सम्मान में एवं बीडीओ के उठाये गये कदम के आलोक में पूर्व नियोजित धरना कार्यक्रम को स्थगित किया गया है. बताया कि पंचायत के कई वार्डों में पीएचईडी के कराये गये नल-जल योजना में आई गड़बड़ी के कारण विगत दो वर्षों से गांवों में पेयजल की समस्या गहरा गयी है. कहा कि पूर्व में भी इसे लेकर अधिकारियों व विभाग को पत्र दिया गया था. वहीं आज धरना स्थगित करते हुए पुनः बीडीओ को समस्या समाधान के लिए आवेदन सौंपा गया है.

Next Article

Exit mobile version