समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के मुक्तपुर गुमटी का बूम टूट गया. पटना-जयनगर इंटरसिटी को पास करने के दौरान यह घटना घटी. जानकारी के अनुसार ट्रेन पास करने के क्रम में गेट बंद करते समय तेज गति से आ रही ई रिक्शा के ड्राइवर ने धक्का मार दिया. जिससे बूम टूट गया. बाद में स्थानीय नागरिकों द्वारा ई रिक्शा चालक को रिक्शा सहित पकड़ लिया गया. सूचना पाकर रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सब इंस्पेक्टर छत्रपति प्रसाद के साथ पहुंच कर ई रिक्शा जब्त करते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. चालक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव निवासी शंभू प्रसाद के रूप में बतायी गयी है. घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया की जा रही है. बाद में टूटे हुए बूम को रेलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर ठीक करने में सफलता हासिल की. जिसके बाद इस पथ से आवागमन सामान्य हो सका. इस दौरान लोग काफी देर तक जाम की स्थिति में फंसे रहे. जिससे उन्हें खासी परेशानियां भी झेलनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है