समस्तीपुर : नगर निगम सामान्य बोर्ड की बैठक मेयर अनिता राम की अध्यक्षता में सोमवार काे मथुरापुर स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में संपन्न हुई. इसमें बिंदुवार नये ऐजेंडों पर चर्चा की गई. साथ ही पूर्व की बैठक में जिन नई योजनाओं पर विचार किया गया, उस कार्य की प्रगति पर समीक्षा की गई. नगर आयुक्त ने बताया कि पूर्व की बैठक में नगर निगम के नए वार्डों के होल्डिंग टैक्स माफ करने को लेकर पार्षदों ने अपना विचार रखा था. इस संबंध में निगम प्रशासन द्वारा अग्रेतर कार्रवाई करते हुए विभागीय स्तर पर पत्राचार किया गया. जो फिलहाल विचाराधीन है. वार्ड पार्षद रामाश्रय सहनी समेत अन्य कई पार्षदों ने निगम के वार्डों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पर आलोचना की. कहा कि अधिकांश वार्डों में नल जल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की शिकायत मिल रही है. नगर आयुक्त ने कहा कि शासन ने शहरी क्षेत्र में बुडको को नल जल के संचालन और मेंटनेंस की जिम्मेदारी दी है. लेकिन, निगम क्षेत्र के वार्डों में नल जल की शिकायत वार्ड पार्षद और निगम प्रशासन को मिलता है. इस संबंध में स्थानीय निगम प्रशासन द्वारा विभागीय स्तर पर बैठक में उच्चाधिकारियों से विमर्श किया गया था. इसके बाद एक योजना तैयारी गई है. हाल ही में निगम प्रशासन के सहयोग से बुडको ने निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में सर्वेक्षण किया. निगम के कुल 58 हजार 535 होल्डिंग हाउस है. इसमें 15 हजार 37 घरों में नल जल का कनेक्शन नहीं है. इसके लिए बुडको ने एक टेंडर किया है. आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा. जल्द ही वंचित घरों में नल जल का कनेक्शन और पेयजल आपूर्ति की शिकायत दूर होगी. साथ ही मेंटनेस का काम भी पूरा होगा. फिलहाल पेयजल की समस्या को देखते हुए मेयर अनिता राम ने वार्डों में चापाकल के मरम्मत और आवश्यकतानुसार चापाकल लगाने का आश्वासन दिया है. प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा करते हुए निगम प्रशासन के द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में लाभुकों के लिए 786 प्रधानमंत्री आवास का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. पिछले दो वित्तीय वर्ष में महज 189 प्रधानमंत्री आवास ही स्वीकृत हुआ, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके अलावा मानसून पूर्व जल निकासी की तैयारी, नई योजनाओं के चयन, निगम को पंचायत से प्राप्त भवनों के जीर्णोद्धार, स्लम एरिया के विकास, पार्क एवं डिलक्स शौचालय के निर्माण समेत विकास के कई मुद्दों पर विमर्श करते हुए अलग अलग प्रस्ताव पारित किया गया. मेयर अनिता राम ने कहा कि नगर निगम बोर्ड के गठन होने के बाद आम नागरिकों के हित में कई कार्य किए गए और कार्य प्रगति पर है. स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज के निर्माण से काशीपुर, धुरलख, मोहनपुर, ताजपुर रोड, पंजाबी कालोनी समेत धनी आबादी वाले क्षेत्र में लोगों को जलभराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी. निगम क्षेत्र में विद्युत शवदाह गृह, वृद्धाश्रम का निर्माण कराया जा रहा है. आरसीडी और ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में सड़कों का निर्माण और जीर्णोद्धार जा रहा है. जल्द ही जरूरतमंद परिवारों के लिए एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण करायी जायेगी. इसके अलावे भी विकास की कई योजनाएं हैं. जिसका जल्द ही क्रियान्वय किया जायेगा. इधर, वार्ड पार्षद रामबदन राय ने विशनपुर से जितवारपुर, मगरदही वाया मुसरीघरारी रामजनकी मेडिकल काॅलेज तक मेट्रो ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा. मौके पर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, उपमेयर रामबालक पासवान, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य रामबदन राय, अजीजुर रहमान, पिंकी कुमारी, अनिल गुप्ता आदि दर्जनों वार्ड पार्षद मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है