Samastipur News: नगर आयुक्त ने लिया छठ घाटों का जायजा
Samastipur News: Municipal Commissioner took stock of Chhath Ghats
Samastipur News: As Chhath festival is approaching, the district administration has started gearing up for preparations. In this series, on Monday the Municipal Commissioner took stock of various Chhath ghats on the banks of Budhi Gandak river. जैसे-जैसे छठ पर्व नजदीक आ रहा जिला प्रशासन तैयारियों को लेकर कमर कसने लगा है. इसी कड़ी में सोमवार को नगर आयुक्त ने बूढ़ी गंडक नदी के किनारे विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया.
Samastipur News: समस्तीपुर : जैसे-जैसे छठ पर्व नजदीक आ रहा जिला प्रशासन तैयारियों को लेकर कमर कसने लगा है. इसी कड़ी में सोमवार को नगर आयुक्त ने बूढ़ी गंडक नदी के किनारे विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने साथ चल रहे पदाधिकारियों व कर्मियों को घाटों पर व्रतियों की सुविधा को लेकर साफ-सफाई, पथ प्रकाश आदि अन्य बिंदुओं पर कई आवश्यक निर्देश दिये. नगर आयुक्त ने कहा कि आगामी 7 और 9 नवम्बर को विभिन्न घाटों पर छठ पूजा की तैयारी है. निगम प्रशासन की ओर से छठ पूजा की तैयारियों को लेकर एक विशेष टीम गठित की गई है. निगम क्षेत्र में सभी छठ घाटों को चिन्हित कर लिया गया है. छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है. साफ सफाई का काम भी प्रारंभ है. छठ घाटों पर व्रतियाें के लिए पहुंच पथ, पथ प्रकाश, बैरिकैरिंग, अस्थाई शौचालय, चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था की जायेगी. बता दें कि फिलहाल जिले के नदियों और तालाबों के किनारे बनने वाले छठ घाटों की स्थिति काफी बदतर है. ऐसे में यदि प्रशासन की ओर से गंभीरतापूर्वक ध्यान नहीं दिया गया तो व्रतियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. नगर आयुक्त ने इसी को ध्यान में रखते हुए समय रहते तैयारियों की ओर पहल शुरु कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है