14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम ने गठित की क्विक रिस्पांस टीम, वार्ड वाइज पदाधिकारी व कर्मियों को दी गई जिम्मेदारी

निगम के वार्डों में साफ सफाई, चूना ब्लीचिंग, फागिंग, नालों की उड़ाही, जल भराव की समस्या के निष्पादन इत्यादि कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए वार्ड स्तर पर पदाधिकारी व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

समस्तीपुर : निगम के वार्डों में साफ सफाई, चूना ब्लीचिंग, फागिंग, नालों की उड़ाही, जल भराव की समस्या के निष्पादन इत्यादि कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए वार्ड स्तर पर पदाधिकारी व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. यह क्विक रिस्पांस टीम के रूप में अपने- अपने आवंटित कार्यों का ससमय निष्पादन करेंगे. ताकी नागरिकों की समस्या का ससमय निष्पादन हो सके. क्विक रिस्पांस टीम में वार्ड एक छह तक सहायक स्वच्छता पदाधिकारी स्नेहलता कुमारी, वार्ड नौ से चौदह तक स्वच्छता पदाधिकारी विवेक कुमार, वार्ड 35 और 36 में सहायक अभियंता अनुराग झा, वार्ड 46 और 47 में सहायक अभियंता निशा कुमारी, वार्ड 15 और 20 में सहायक अभियंता भानू रितेश सिंह, वार्ड 21 और 22 में सहायक अभियंता सुचित्रा नाग, वार्ड 18 और 19 में कनीय अभियंता पन्नालाल, वार्ड 16 और 17 में कनीय अभियंता गुलाब रब्बानी, वार्ड 37, 38 और 43 में टाउन प्लानर सुधांशु शेखर, वार्ड 39 और 45 में कनीय अभियंता अरविंद कुमार, वार्ड 41 और 42 में कनीय अभियंता नफीस जमाल, वार्ड 7, 8 और 44 में नगर मिशन प्रबंधक तहसीन रजा, वार्ड 31 और 40 में टैक्स दारोगा भूपेन्द्र सिंह, वार्ड 28, 29 और 30 में एचएफए अभियंता रोहित कुमार यादव, वार्ड 32, 33 और 34 में प्रभारी सहायक निरीक्षक मनोज कुमार, वार्ड 23 से 27 में प्रभारी सहायक निरीक्षक अलीशेर को प्रतिनियुक्त किया गया है. नगर आयुक्त कुमार देवेंद्र प्रज्ज्वल ने क्विक रिस्पांस टीम के सभी पदाधिकारी व कर्मियों को अपने- अपने आवंटित वार्ड में कार्यों को संपादित करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने बताया कि वार्डों में साफ सफाई आदि कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए टीम गठित की गई है.

माॅनसून काे देखते हुए दूसरे चरण में नाला उड़ाही का काम तेज

बरसात में सालाना जलभराव की पीड़ा झेल रहे नागरिकों की समस्या को देखते हुए निगम प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस लिया है. निगम प्रशासन की ओर से सभी वार्डों में दूसरे चरण से नाला उड़ाही का काम प्रारंभ कर दिया गया है. इसके अलावे बूढ़ी गंडक के किनारे स्लुइस गेट और कलवर्ट की भी साफ सफाई की जा रही है. ताकि जलनिकासी में कोई समस्या उत्पन्न न हो. अधिकारियों का दावा है कि जलभराव वाले संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर जलभराव को राेकने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे. शहरी के मुख्य मार्ग में 18 बड़े नाला और वार्डों में 200 छोटे नालियों में पहले चरण के उड़ाही का काम समाप्त हो गया है. अब दूसरे चरण में फिर उड़ाही का काम प्रारंभ कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें