समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घर में घुसकर अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलते हैं काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के बेटे के प्रेम विवाह को लेकर दो परिवार में विवाद चल रहा था. उसके बेटे की शादी साल भर पहले हुई थी. जिसे लेकर मामला थाने तक पहुंच चुका था.
क्या है प्रेम विवाह का विवाद
घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी मृतक अमरेश राय के पुत्र नीतीश कुमार गढ़ी नेमोहनपुर गांव की एक लड़की से 1 साल पूर्व प्रेम विवाह किया था. इस विवाह को लेकर विवाद चल रहा था. लड़की के पिता ने मोहनपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इस दौरान पुलिस ने लड़की को बरामद भी किया और 164 का बयान कराया था. जिसमें लड़की ने अपने प्रेमी नीतीश कुमार के साथ जाने की बात कही. जिसे लेकर दोनों परिवार में विवाद आए दिन चल रहा था.
ALSO READ: बिहार के दरभंगा में फर्जी ADM समेत 4 गिरफ्तार, नशे में धुत होकर कार्यक्रम में मांग रहे थे VIP सेवा
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, आशंका जतायी जा रही है कि इसी प्रेम विवाह के विवाद में अमरेश राय की हत्या कर दी गयी. दरवाजे पर आकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुटी है.