घर में सोई महिला की धारदार हथियार से हत्या
कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द गांव में शनिवार देर रात घर के आंगन में सोई हुई एक महिला की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी गयी.
समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द गांव में शनिवार देर रात घर के आंगन में सोई हुई एक महिला की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी गयी. रविवार सुबह परिजनों ने खून से लथपथ शव देखा. आसपास के लोगों को जानकारी दी. मृतका की पहचान गांव के ही वार्ड आठ निवासी वैद्यनाथ पासवान की 35 वर्षीय पत्नी फुलो देवी के रूप में हुई है. रविवार सुबह घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित थी. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष संजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतका के परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की. इसके बाद पुलिस मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. इधर, जिला पुलिस के डीआइयू टीम व मुजफ्फरपुर से एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्र किये हैं. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक धारदार हथियार और मृतका का एक मोबाइल बरामद किया है. मृतका के सिर पर धारदार हथियार से हमले के गहरे जख्म का निशान हैं. फिलहाल, हत्यारों की पहचान नहीं हुई है और न ही घटना की सही कारण पता चला है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. सिंघिया खुर्द गांव के वार्ड आठ निवासी महिला फुलो देवी के पति वैद्यनाथ पासवान आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में मसाला फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं. फुलो देवी और उसकी सास कुसुमा पर घर गृहस्थी और बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी थी. परिजनों ने बताया कि महिला के दो पुत्र और एक पुत्री है. बड़ा पुत्र नीतीश दिल्ली में पंखा फैक्ट्री में मजदूरी करता है. वहीं, छोटा पुत्र मनीष और पुत्री अंजली घर गृहस्थी के काम में मां और दादी का हाथ बंटाती थी. मृतका की सास कुसुमा देवी ने बताया कि घटना के वक्त फुलो अपनी पुरानी झोपड़ी में अकेली सो रही थी. घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर पक्का मकान है. रात दस बजे फुलो पुरानी झोपड़ी में बच्चों के साथ भोजन किया. इसके बाद मनीष और अंजली नये मकान में दादी कुसुमा देवी के साथ सोने आ गये. वहीं, फुलो पुरानी झोपड़ी के अंदर आंगन में खटिया पर सो रही थी. अहले सुबह जब अंजली सोकर उठी, तो वह अपने पुराने घर पर मां से मिलने पहुंची. जहां उसने देखा की आंगन में खून से लथपथ मां का शव पड़ा था. उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की छानबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है