सिमरी के व्यवसायी की हत्या कर मकई के खेत में शव फेंका
थाना क्षेत्र के सोठगामा पंचायत के खेसराहा मधुपाकर चौर के मकई के खेत से रविवार को पुलिस ने हत्या कर फेंके गये व्यवसायी का शव बरामद किया.
विद्यापतिनगर . थाना क्षेत्र के सोठगामा पंचायत के खेसराहा मधुपाकर चौर के मकई के खेत से रविवार को पुलिस ने हत्या कर फेंके गये व्यवसायी का शव बरामद किया. शव की पहचान सिमरी गांव निवासी जगरनाथ साह के पुत्र सुरेश साह (26) के रूप में कई गयी. हत्या की जानकारी से मृतक के घर में कोहराम मच गया. खेत में युवक का शव होने की सूचना पर पुलिस दल बल के साथ पहुंची. शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है. घटना स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि हत्या से पूर्व मृतक के साथ मारपीट किया जाना प्रतीत होता है. गले पर गहरे निशान हैं. इससे प्रथम दृष्टया मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या किये जाने की संभावना लग रही है. घटना को लेकर घरवालों ने पुलिस को जानकारी दी कि गांव के दो युवक रामनंदन राय के पुत्र अनिल कुमार राय व धर्मेश महतो के पुत्र रामविनय महतो सुरेश को मिठाई बनाने के लिए शनिवार की संध्या घर से बुलाकर ले गये थे. देर रात तक घर नहीं लौटने पर उसकी काफी खोजबीन की गई. फिर भी कोई पता नहीं चल सका. आरोपी दोनों युवकों के साथ मृतक अपनी पल्सर बाइक से गया था. चौर से मृतक की बाइक लावारिस हालत में पुलिस ने बरामद की है. घर वालों का कहना है कि आरोपी दोनों युवकों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी दोनों युवक फरार हैं. एसएचओ फिरोज आलम ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. आवेदन प्राप्त होने पर घटना की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. यह भी कहा कि घर से बुलाकर ले जाने वाले दोनों ग्रामीण युवक फरार हैं. जिसकी तलाश की जा रही है. एसएचओ ने बताया कि पुलिस हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में जुटी है. वहीं घटना के अन्य कारणों को भी खंगाला जा रहा है.
सेफ जोन बना मधुपाकर चौर
सोठगामा पंचायत अंतर्गत खेसराहा गांव का मधुपाकर चौर हत्या जैसी घटनाओं के लिए सेफ जोन बन रहा है. दस माह पूर्व मोहिउद्दीननगर पीएचसी की रसोइया की हत्या इसी चौर के मकई के खेत में हत्यारों ने की थी. तब उक्त रसोइया को पीएचसी से लेकर हत्यारों के इस जगह घटना को अंजाम दिया था. हालांकि घटना के कुछ ही दिनों बाद पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली थी. बताया गया था कि शादीशुदा रसोइया की हत्या उसके प्रेमी ने की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है