मोरवा के रघुनाथपुर में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या

जिले के हलई ओपी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मंगलवार सुबह ससुराल में घर के दरवाजे पर लावारिस अवस्था में शव मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 7:08 PM

समस्तीपुर/ मोरवा : जिले के हलई ओपी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मंगलवार सुबह ससुराल में घर के दरवाजे पर लावारिस अवस्था में शव मिला. मृतका की पहचान रघुनाथपुर वार्ड 11 निवासी विजय साह की पत्नी 11 वर्षीय विभा कुमारी के रुप में हुई है. सुबह स्थानीय ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के चाचा और अन्य कई रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय पुलिस से घटना की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. घटना के बाद मृतक के पति और ससुराल के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार बताये गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. एक साल पूर्व हलई ओपी क्षेत्र के जोरपुरा वार्ड दो निवासी अमरनाथ साह की पुत्री विभा कुमारी की रघुनाथपुर गांव के विजय साह के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी. ससुराल और मायके की दूरी करीब छह किलोमीटर है. विजय गांव में ही बिजली मिस्त्री का काम करता था. मृतका विभा कुमारी के चाचा गौतम साह ने बताया कि शादी के बाद विभा अपने ससुराल चली गई थी. पिछले डेढ़ माह से विभा के पति और सास ससुर दहेज के लिए ससुराल में उसे प्रताड़ित कर रहे थे. जबकि, शादी में विभा के पिता ने अपने दामाद को उपहार स्वरुप डेढ़ लाख रुपये और आभूषण भी दिया था. जब विभा ने अपने पिता अमरनाथ साह से ससुराल में दहेज प्रताड़ना की शिकायत की, तो वह विभा के ससुराल आकर उसके पति और सास ससुर को समझाबुझा कर शांत करा दिया था. मंगलवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी मिली कि ससुराल में विभा की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. स्थानीय ग्रामीण और रिश्तेदार के साथ विभा के ससुराल पहुंचा तो देखा कि घर के दरवाजे पर लावारिस अवस्था में जमीन पर शव पड़ा था. शरीर पर चोट-चपेट और गले में दाब का निशान है. मृतका से मारपीट और गला दबाकर हत्या की आशंका व्यक्त की है. उसके पति, सास, ससुर और देवर को आरोपित किया है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version