दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, आठ आरोपित
थाना क्षेत्र के झखड़ा गांव में दहेज को लेकर एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी.
सरायरंजन. थाना क्षेत्र के झखड़ा गांव में दहेज को लेकर एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतका के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें आठ लोगों को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में उजियारपुर थाना के लोहागीर वार्ड 6 निवासी सीताराम राम ने कहा है कि उन्होंने अपनी बहन गौरी कुमारी (20) की शादी दो वर्ष पूर्व सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखड़ा निवासी शंकर राम के पुत्र सुशील कुमार राम के साथ की थी. यथोचित दान दिया गया. ससुराल जाने पर उसके दहेज लोलुप ससुराल वाले बतौर दहेज एक लाख रुपए और देने के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे. ससुरालियों को समझाया कि उसके पिता नहीं हैं. उसके भाई ने कर्ज लेकर उपहार स्वरूप एक बाइक और एक लाख के जेवर और कपड़े दिये हैं. इससे अधिक देने में वे असमर्थ हैं. बावजूद इसके नवविवाहिता के ससुराल वाले के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया. इधर 15-20 दिनों पूर्व जब विवाहिता का भाई राजाराम राम उससे मिलने आया तो उसकी बहन के ससुराल वालों ने साफ तौर से कहा कि एक लाख रुपए यहां जमा करो, अन्यथा अपनी बहन को लेते जाओ. भाई किसी तरह बहन के ससुराल वालों को समझा कर वापस आया. इस बीच 4 फरवरी की दोपहर उन्हें सूचना मिली कि उसकी बहन के ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है. आरोपित लोगों में मृतका के जेठ विनोद राम, रामचंद्र राम, रामचंद्र राम की पत्नी मंजू देवी, सुरेंद्र राम की पत्नी प्रमिला देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी आदि के नाम शामिल हैं. थाना अध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है