13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंट व्यवसायी की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक किनारे फेंका

दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड स्थित किशनपुर-रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के बीच माधोपुर गुमटी से आगे रेलवे ट्रैक किनारे अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया.

वारिसनगर : दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड स्थित किशनपुर-रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के बीच माधोपुर गुमटी से आगे रेलवे ट्रैक किनारे अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया. रविवार की सुबह जब ताड़ी कारोबारी खजूर के पेड़ से ताड़ी उतारने गया तो युवक का क्षत-विक्षत शव पेट के बल जमीन पर लेटा हुआ पाया. शोर मचाने पर रेल गुमटी मैन सहित आसपड़ोस के लोगों की भीड़ वहां लग गई. जुटे लोगों ने शव की पहचान रेल गुमटी से सटे रामपुरविशुन पंचायत के माधोपुर गांव निवासी रामसागर राय के पुत्र सह टेंट व्यवसायी संजय कुमार राय (42) के रूप में की. सूचना पर परिजन भी घटनास्थल पहुंचे. इधर, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष शशिशंकर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल की जांच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का पैर टूटकर दो भागों में बंटा हुआ है. शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान भी हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि गहरे चोट के कारण मौत हुई होगी. घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई इन्द्रेश कुमार ने बताया कि जिस जगह शव मिला है इससे सटे मृतक का खेत है. जिसमे बोरिंग लगा हुआ है. संध्या तक संजय अपनी बोरिंग से लोगों के खेतों में पटवन किया था. शाम को घर चला गया. इधर, संजय के पिता रामसागर राय ने बताया कि संजय उनका बड़ा लड़का था. छोटा रेलवे में नौकरी करता है. संजय टेंट कारोबार के साथ किसानी भी करता था. शनिवार की देर शाम अन्य दिनों की भांति वह घर से पैदल ही घूमने चला गया. जब रात में नहीं लौटा तो पत्नी फोन करने लगी. लगातार फोन की घंटी बजती रही परंतु उधर से कोई जवाब नहीं सुनकर परिजन यह समझ लिया कि कहीं सो गया होगा. परन्तु सुबह में उसकी लाश मिली. हर पहलु पर होगी जांच : एसडीपीओ घटनास्थल पर सदर इंस्पेक्टर शिव कुमार यादव के साथ पहुंचे एसडीपीओ – टू विजय महतो ने घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. घटनास्थल पर कुछ खून के छींटे, मृतक के हवाई चप्पल व चालू अवस्था में मोबाइल पाया गया है. मुजफ्फरपुर से एसएफएल की टीम आ रही है. फिलहाल हत्या व दुर्घटना दोनों पहलुओं पर जांच होगी. मृतक के मोबाइल डिटेल से भी कुछ पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें