बरात में हुई थी पिता से कहा सुनी, तो कर दी बेटे की हत्या
प्रखंड क्षेत्र की निकसपुर पंचायत में हुई आर्यन कुमार की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस द्वारा पकड़े गये तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. ताजपुर पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.
मोरवा : प्रखंड क्षेत्र की निकसपुर पंचायत में हुई आर्यन कुमार की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस द्वारा पकड़े गये तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. ताजपुर पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है. लेकिन, मामले की जांच में जो खुलासे हुए हैं वह बेहद चौंकाने वाले हैं. घटना के बारे में बताया जाता है कि 25 अप्रैल की रात मृतक के घर बगल में एक बरात आयी थी. दरवाजा लगाने के दौरान आरोपी तीनों युवकों द्वारा नशे की हालत में बार-बार व्यवधान पैदा किया जा रहा था. इसको लेकर मृतक के पिता परविंदर राम ने टोका-टोकी की थी. इसी टोका-टोकी को लेकर आरोपी युवकों ने देख लेने की धमकी दी थी. बरात के ठीक बाद आर्यन कुमार को अगवा कर लिया. अगवा करने के बाद उसे अपने घर में ही रखा. उसे काफी यातनाएं दी गई. अगले दिन मृतक के पिता ने ताजपुर थाने में रपट लिखाई. लेकिन रात की घटना को सामान्य बताते हुए इसका जिक्र नहीं किया. प्राथमिकी दर्ज करते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. आर्यन कुमार को आरोपियों ने अपने घर में ही रखा था. आर्यन भी सभी को पहचानता था. इसी पहचान को छुपाने के लिए उसकी हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि मृतक का हाथ बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसकी गला दबा दी गयी. पहचान को छुपाने को लेकर उस पर एसिड डाला गया. इधर, लगातार पुलिस की दबिश लगातार बढ़ती जा रही थी. पुलिस की जांच को प्रभावित करने के लिए आरोपियों ने फिरौती का नाटक रचा. कटिहार के एक नंबर से फिरौती की मांग कर डाली. हालांकि फिरौती मांगने से पहले ही बच्चे की हत्या कर दी गई थी. रात में ही दो लोगों ने मिलकर मक्के की खेत में उसे फेंक दिया. मुखिया प्रतिनिधि अरुण सक्सेना और स्थानीय लोगों ने कहा कि लोगों को शक उस समय ही गहरा हो गया था जब तीनों आरोपी घटनास्थल पर नहीं गये. पंचायत के सभी लोग घटना स्थल पर पहुंचे थे. पुलिस के द्वारा मंगाये गये डॉग स्क्वायड की टीम ने भी आरोपी के घर की ही पहचान की थी. पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेते हुए जब पूछताछ शुरू की, तो मामले की पर्दाफाश हो गया. ताजपुर थाना अध्यक्ष शनि कुमार मौसम और मामले के अनुसंधानकर्ता लालकृष्ण यादव ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पूरे मामले की पड़ताल करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है