RPCAUniversity, Pusa, Samastipur, mushroom production वैज्ञानिकी विधि से मशरूम उत्पादन लाभकारी व्यवसाय : वैज्ञानिक

mushroom production profitable business पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण विषय पर प्रशिक्षण संपन्न हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 10:47 PM
an image

Rajendra Prasad Central Agricultural University, Pusa, Samastipur, Five-day training on mushroom production and processing completed

पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित आधार विज्ञान और मानविकी संकाय के काॅन्फ्रेंस हॉल में चल रहे पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण विषय पर प्रशिक्षण संपन्न हुआ. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वैज्ञानिक सह अनुसंधान निदेशक डॉ. संतोष कुमार ठाकुर ने कहा वैज्ञानिक विधि से मशरूम की खेती लाभकारी व्यवसाय के रूप में परिलक्षित हो चुका है. वैज्ञानिक डॉ. ठाकुर ने कहा कि मशरूम उत्पादन एक लाभकारी व्यवसाय है और यह किसानों की आय में वृद्धि कर सकता है. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से किसानों को मशरूम उत्पादन की तकनीक सिखाने में मदद मिलेगी और वे अपने क्षेत्र में इसका उत्पादन कर सकेंगे.

Rajendra Prasad Central Agricultural University, Pusa, Samastipur, Five-day training on mushroom production and processing completed विभिन्न राज्यों के पचास से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया.

इस प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न राज्यों के पचास से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया. प्रशिक्षण का आयोजक मशरूम मैन डॉ. दयाराम ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में किसानों को प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित किया गया था. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से किसानों को मशरूम उत्पादन की तकनीक सिखाने में मदद मिलेगी और वे अपने क्षेत्र में इसका उत्पादन कर सकेंगे. प्रशिक्षणार्थियों ने कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें मशरूम उत्पादन की तकनीक सिखाने में मदद मिलेगी और वे अपने क्षेत्र में इसका उत्पादन कर सकेंगे. मौके पर वैज्ञानिक डॉ. मुकेश कुमार सहित विभागीय कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version