Criminal arrested:मुसरीघरारी का अपराधी विभूतिपुर से गिरफ्तार

Musrigharari culprit arrested from Vibhutipur वाहन चेकिंग के दौरान लोडेड आर्म्स के साथ बाइक सवार दो बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:07 PM

Criminal arrested:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के खोकसाहा खदियाही के बीच बसेरा बड़ के निकट वाहन चेकिंग के दौरान लोडेड आर्म्स के साथ बाइक सवार दो बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस गिरफ्त में आये बदमाश की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलोथ निवासी राम कुमार महतो के पुत्र प्रिंस कुमार एवं सलेमपुर निवासी शिलाकांत झा के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने एक पिस्टल, चार कारतूस, एक अपाचे बाइक एवं तीन मोबाइल को बरामद कर जब्त कर लिया है. इस मामले में थानाध्यक्ष एके कश्यप द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अनुसंधानक एसआई राहुल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास रहा है. किसी बड़े घटना को अंजाम देने ये लोग विभूतिपुर पहुंचे थे लेकिन पुलिस को चकमा देने में असफल रहे. कई घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है.

Abandoned truck burning in the middle of the road बीच सड़क पर जला लावारिश ट्रक

मोरवा : निकसपुर कॉलेज के समीप रविवार की देर रात लावारिस ट्रक धू-धूकर जल गया. ताजपुर-हलई पथ पर जले ट्रक का अब तक कोई दावेदार सामने नहीं आया है. न ही चालक और खलासी का कोई पता चल सका है. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा बताया गया कि ट्रक मालिक, चालक और खलासी का पता लगाने के लिए लगातार पुलिस प्रयास कर रही है. चार दिन बीत जाने के बाद भी अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. ट्रक पर लिखे नंबर के आधार पर मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है. यह ट्रक पश्चिम बंगाल नंबर की बताई जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version