15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैक ने आरबी कॉलेज का एसएसआर किया स्वीकृत

स्थानीय आरबी कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा के नेतृत्व में महाविद्यालय नैक की तैयारी के तहत एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है.

दलसिंहसराय : स्थानीय आरबी कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा के नेतृत्व में महाविद्यालय नैक की तैयारी के तहत एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है. बुधवार को नैक की टीम द्वारा महाविद्यालय का एसएसआर स्वीकृत कर लिया गया. इसके पूर्व फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में ही महाविद्यालय का आईआईक्यूआर नैक टीम द्वारा स्वीकृत किया जा चुका था. अगली कड़ी में नैक द्वारा निर्धारित पैंतालीस दिनों के अंदर ही प्र. प्रधानाचार्य के सफल मार्गदर्शन, नैक संयोजक डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय के अथक प्रयास, सह समन्वयक डॉ. राजकिशोर के सकारात्मक सहयोग एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी के समन्वित सहयोग से एसएसआर जमा कर दिया गया. नैक टीम द्वारा एसएसआर स्वीकृत होने पर महाविद्यालय में खुशी का माहौल है. इस सफलता के लिए प्रधानाचार्य ने नैक समन्वयक सहित समस्त कर्मचारियों को बधाई दिया है. प्रधानाचार्य ने बैठक आयोजित कर समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को नैक में अच्छी ग्रेडिंग के लिए पूर्व की तरह सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें