बिथान में नदी में नग्न अवस्था में मिली महिला की सिर कटी लाश

थाना क्षेत्र के सौनखर कमला नदी में एक महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर उसकी लाश नदी में फेंक दी गयी है. महिला की लाश को पुलिस ने नदी से बरामद की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 10:53 PM

बिथान : थाना क्षेत्र के सौनखर कमला नदी में एक महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर उसकी लाश नदी में फेंक दी गयी है. महिला की लाश को पुलिस ने नदी से बरामद की है. उसके सिर को धारदार हथियार से काटकर अलग कर दिया गया है तथा सिर नहीं है. लाश को देखकर आशंका है कि उसके साथ पहले दुष्कर्म कर फिर हत्या की गयी है. लाश मिलने की खबर से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है, हालांकि अभी तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पायी है. सौनखर गांव के पास कमला नदी में रविवार की दोपहर नदी के किनारे गये लोगों को एक महिला की लाश देखी. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला. नग्न अवस्था में मिली लाश की पहचान सिर नहीं रहने के कारण नहीं हो सकी है. शरीर पर कई जगह कटने के निशान भी मिले हैं. आशंका जतायी जा रही है कि उसपर धारदार हथियार से वार किया गया है. लाश की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शनिवार की रात्रि में उसके दुष्कर्म कर हत्या की गयी है. पुलिस ने उसकी शिनाख्त के प्रयास किये लेकिन समाचार प्रेषण तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. महिला की उम्र 30 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष जवाहरलाल राम का कहना है कि किसी भी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मामला क्या है. फिलहाल उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version