हजारों मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से डिलीट
खंड की मालीनगर पंचायत व सैदपुर पंचायत के लगभग सभी मतदान केन्द्रों पर कुछ न कुछ मतदाताओं का मतदाता सूची से नाम डिलीट हो गया है.
कल्याणपुर : प्रखंड की मालीनगर पंचायत व सैदपुर पंचायत के लगभग सभी मतदान केन्द्रों पर कुछ न कुछ मतदाताओं का मतदाता सूची से नाम डिलीट हो गया है. इस कड़ी में मालीनगर बूथ संख्या 156 व 153 पर दर्जनों मतदाता पहचान पत्र लेकर जब मतदान केंद्र पर मतदान करने को पहुंचे तो उन्हें मतदाता सूची में नाम नहीं रहने के कारण मतदान से वंचित कर दिया गया है. इसमें मालीनगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 की शालू देवी अरुण ठाकुर, साकेत ठाकुर, मैरवा देवी, रामप्रीत साह, बैजू महतो, मनीष कुमार, राजीव कुमार, सीमा देवी, कृष्ण राम, रिंकू देवी, चंपा देवी, रामप्रीत राम, बधई राम, नागेश्वर राम, अहिल्या देवी व वार्ड संख्या 12 के शिव कुमारी देवी के नाम शामिल हैं. वहीं सैदपुर पंचायत की मुखिया मिंटू देवी पति अजय कुमार सहित लगभग दर्जनों मतदाता का नाम मतदाता सूची से गायब रहने के कारण मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके. यही हाल प्रखंड के अधिकांश बूथों पर देखी गई है. वहीं बालापुर प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 194, 195 में भी दो दर्जन से अधिक मतदाताओं का नाम सूची से डिलीट कर दिया गया है. जबकि सभी मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. इस बावत पूछे जाने पर फिलहाल वक्त कोई भी अधिकारी इस पर मुकम्मल जानकारी क्या कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. न ही इस बात की सुधि लेने के लिए कोई तैयार है. मतदाताओं को किसकी गलती की सजा के कारण मतदान से वंचित कर दिया गया है. इस पर भी कोई कुछ बोलने को तैयार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है