पौधारोपण से सुरक्षित व संरक्षित राष्ट्र का निर्माण संभव : सीओ
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्रांगण में प्रभात खबर का नया पौधा नया जीवन अभियान के तहत पौधारोपण किया गया.
पूसा : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्रांगण में प्रभात खबर का नया पौधा नया जीवन अभियान के तहत पौधारोपण किया गया. प्रदूषित हो रहे पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया. प्रभात खबर के कार्यक्रम के तहत व्याख्याता सहित आगत अतिथियों ने उत्साहपूर्वक स्कूल परिसर में पौधारोपण कर बताया कि पौधारोपण आज के समय में बहुत आवश्यक हो गया है. सुरक्षित जीवन जीने में पौधा का महती भूमिका होती है. इसके लिए पौधारोपण से ही प्रकृति के साथ तालमेल कर बेहतर जीवन जीना संभव हो सकेगा अन्यथा आने वाली पीढ़ी प्रभावित होती प्रतीत हो रही है. पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित करने में प्रभात खबर का मुहिम वास्तव में वरदान साबित हो रहा है. इसे हर संभव आगे भी ले चलने की समाज में जरूरत है. प्रभात खबर के पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीओ पल्लवी ने कहा प्रभात खबर नया जीवन नया पौधा का कार्यक्रम से समाज के हर व्यक्तियों को सीख लेकर पौधारोपण कार्य से आज के युवा युवतियों को जुड़ने की जरूरत है. पौधारोपण से सुरक्षित एवं संरक्षित प्रदूषणमुक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है. बीडीओ रवीश कुमार रवि ने कहा प्रदूषणमुक्त समाज के निर्माण में प्रभात खबर की मुहिम पौधारोपण की भूमिका महत्वपूर्ण है. विशिष्ट अतिथि अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रभात खबर का आयोजन राष्ट्र हित में है. इस तरह के कार्यक्रम से स्वास्थ्य पर पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है. वातावरण शुद्ध रहने पर ही मानव के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होता है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि प्रभात खबर अखबार सिर्फ अखबार ही नहीं बल्कि समाज के हर क्षेत्रों में जागरूकता लाने में भी अहम रॉल निभा रहा है. अंकुर प्लांटेशन के प्रोपराइटर दिव्यांकुर ने इस कार्यक्रम में पौधा सौंपते हुए प्रभात खबर के माध्यम से पौधारोपण कार्य को सुरक्षित पर्यावरण की दिशा में बेहतर कदम बताया. अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. आकांक्षा कुमारी ने की. पौधारोपण कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी पप्पू कुमार कर रहे थे. मौके पर प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार सिंह, सहित शिक्षकों में दीनानाथ राय, मो. रिजवान अंसारी, अमरनाथ कुमार, मयूराक्षी मृणाल, डॉ. रूबी कुमारी, कंचनमाला आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है