17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा व शिक्षकों से ही होता है राष्ट्र का निर्माण : राकेश

शिक्षा एवं शिक्षकों से ही राष्ट्र का निर्माण होता है. यह बात मोरवा से अवकाश ग्रहण करने वाले बीईओ राकेश कुमार ने कही.

मोरवा : शिक्षा एवं शिक्षकों से ही राष्ट्र का निर्माण होता है. यह बात मोरवा से अवकाश ग्रहण करने वाले बीईओ राकेश कुमार ने कही. बीआरसी में शुक्रवार को आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान बीईओ ने शिक्षा जगत को उत्कृष्ट बताते हुए नवोदय विद्यालय में निबंधन के लिए संपूर्ण देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रखंड शिक्षकों को बधाई दी. निवर्तमान बीईओ ने नये बीईओ अजीत कुमार को प्रभार सौंप कर सम्मानित किया. अध्यक्षता करते हुए उप प्रमुख स्मिता शर्मा ने मोरवा की शिक्षा एवं शिक्षकों के प्रति निवर्तमान बीईओ के कार्यकाल की सराहना की. मोरवा शिक्षक संघ के द्वारा बीडीओ अरुण कुमार निराला, पूर्व बीईओ ईश्वरचन्द्र सिन्हा, जय श्री, मनोज कुमार झा, मधुकर कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि गौरव कुमार शर्मा बबलू, दीपक कुमार, अवधेश कुमार शर्मा, मुखिया अरमान अली, उषा कुमारी, विद्युत पदाधिकारी चंदन कुमार, पूजा कुमारी, कुंदन कुमार आदि थे. बीआरपी चन्द्रशेखर आजाद के संचालन में एचएम राजेंद्र झा, राजीव कुमार, ज्ञान भास्कर, कृष्ण कन्हैया मिश्र, सुमन कुमार झा, राजीव पांडेय, रामचंद्र राय, अजय शर्मा, आर. तिवारी, रामेश्वर राय, पल्लवी कुमारी, रामाशंकर राम, मो. जावेद आलम, वीरेन्द्र कुमार, अनुज कुमार, अभिनंदन कुमार आदि ने समारोह को सम्बोधित किया. अनुज कुमार ने स्वागत सम्मान व मिथिला की महानता से संबंधित गीत प्रस्तुत किया. मौके पर कृष्ण मोहन मिश्र, कृष्ण कुमार झा, शैलेश कुमार, कामेश्वर पंडित, अरविंद कुमार झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें