National Income cum Merit Scholarship: राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति: छात्रों के आवेदन के वेरिफिकेशन की गति धीमी

National Income cum Merit Scholarship:एनएसएपी पोर्टल पर राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति के सफल एवं अर्हताधारक छात्र एवं छात्राओं द्वारा ऑन लाइन आवेदन (फ्रेश एवं रिनुअल) किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 11:37 PM

National Income cum Merit Scholarship:डीपीओ माध्यमिक ने 30 सितंबर तक वेरिफिकेशन करने का दिया निर्देश

National Income cum Merit Scholarship: समस्तीपुर: एनएसएपी पोर्टल पर राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति के सफल एवं अर्हताधारक छात्र एवं छात्राओं द्वारा ऑन लाइन आवेदन (फ्रेश एवं रिनुअल) किया जा रहा है. नामांकित छात्र/छात्राओं द्वारा किये जा रहे आवेदन अपेक्षाकृत काफी कम. डीपीओ माध्यमिक नरेंद्र कुमार सिंह ने समीक्षा के बाद सभी एचएम को छात्रहित में अभियान चलाकर इससे जुड़ी प्रक्रिया को पूरी करने की नसीहत दी है. डीपीओ माध्यमिक ने बताया कि उक्त पोर्टल पर राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति के सफल एवं अहर्त्ताधारक छात्र एवं छात्राओं द्वारा ऑन लाइन आवेदन (फ्रेश एवं रिनुअल) की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 निर्धारित है. अद्यतन कुल 239 सफल छात्र/छात्राओं में 182 छात्र/छात्रा (फ्रेश) तथा 461 में 352 (रिनुअल) आवेदक छात्र/छात्रा ही आवेदन कर पाये है तथा विद्यालय स्तर पर उन आवेदनों को वेरिफाई किये जाने की संख्या भी अत्यंत ही कम है.

National Income cum Merit Scholarship:30 सितम्बर 2024 तक उक्त आवेदन को वेरिफाई करना सुनिश्चित करें.

जिन विद्यालयों में राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति के सफल एवं अर्हताधारक छात्र एवं छात्राओं द्वारा ऑन-लाईन आवेदन (फेश एवं रिनुअल) किया गया है या किया जा रहा है उन्हें निर्देश दिया गया है कि 30 सितम्बर 2024 तक उक्त आवेदन को वेरिफाई करना सुनिश्चित करें. साथ ही निर्देश दिया गया है कि जिन छात्र/छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय आय-सह- मेधा छात्रवृति के लिए पोर्टल पर ऑन-लाइन आवेदन ( फ्रेश एवं रिनुअल) नहीं किया गया है उन्हें सूचित करते हुए ऑन-लाईन आवेदन निर्धारित तिथि से पहले करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा उन आवेदनों को विद्यालय स्तर पर ऑन-लाईन एवं ऑफ लाइन सत्यपनोपरांत डीपीओ माध्यमिक कार्यालय को ससमय संगत अभिलेख उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि जिला स्तर पर भी उक्त आवेदन को वेरिफाई किया जा सके. ससमय आवेदन वेरिफाई नहीं करने वाले विद्यालय के एचआइओ एवं आईएनओ को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेवार मानते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को आठवीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ने से रोकने और उन्हें माध्यमिक स्तर पर अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. हर साल नौवीं कक्षा के चयनित छात्रों को एक लाख नई छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं और राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त व स्थानीय निकाय के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए दसवीं से बारहवीं कक्षा में उनकी निरंतरता/नवीनीकरण किया जाता है. इस छात्रवृत्ति की धनराशि 12000/- रुपये प्रति वर्ष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version