औरा में कलश शोभा यात्रा के साथ नवाह यज्ञ शुरू

प्रखंड के औरा में नौ दिवसीय नवाह यज्ञ को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई. एक सौ पचास लोगों ने कलश यात्रा में भाग लेकर जयकारे लगाये. इससे इलाका गुंजायमान हो रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 10:03 PM

हसनपुर : प्रखंड के औरा में नौ दिवसीय नवाह यज्ञ को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई. एक सौ पचास लोगों ने कलश यात्रा में भाग लेकर जयकारे लगाये. इससे इलाका गुंजायमान हो रहा था. बता दें कि शनिवार को पूरे विधिविधान से नवाह यज्ञ की शुरुआत की गई. कलश यात्रा में भाग लेने वालों में परमानंद मंडल, लालन यादव, निर्मला देवी, अमर दास, अंजनी देवी, बैद्यनाथ यादव, धीरेंद्र यादव, चमक लाल पासवान, सूलेन चौधरी, सुप्रिया, कंचन, प्रियांशु, रूबी, छोटी, नीलू, शोभा आदि लोगों ने कलश भरने के बाद गांव भ्रमण के बाद नवाह यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किया. पंडित विपिन कुमार मिश्र ने पूरे विधिविधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवाह यज्ञ की शुरुआत करायी. स्थल पर नौ दिनों तक श्रीराम जय राम जय जय राम की धुन का मंत्रोच्चार होगा. कार्यक्रम की सफलता में लालन यादव, परमानंद मंडल, रामपदार्थ मंडल, राजीव कुमार, गोपाल पासवान, शेखर यादव, बैद्यनाथ पासवान, संजय दास, चंदन चौधरी, रामकल्याण यादव, रामसेवक दास, पृथ्वीचंद मंडल, महेश्वर मंडल, नंदन मंडल, रिंटू, मनीष आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version