समस्तीपुर : जिला स्थापना दिवस समारोह को लेकर बुधवार को प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन एसके हाई स्कूल जितवारपुर परिसर में किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीओ माध्यमिक नरेंद्र कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आवश्यक है. उन्होंने बच्चों को प्रतियोगिता से हमेशा सीखने के लिए प्रेरित किया. साथी प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को उन्होंने पुरस्कृत कर सम्मानित किया. 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में एसके हाई स्कूल जितवारपुर के रोहित कुमार व रेलवे गोल्फ फील्ड हाई स्कूल के दीपक कुमार व बालिका वर्ग में एसके हाई स्कूल जितवारपुर की लक्ष्मी प्रिया व मुस्कान कुमारी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं कबड्डी बालक वर्ग में उच्च माध्यमिक विद्यालय नवादा के इरफान, इमरान, तौफीक, शादाब खान, इबरान, राशिद, मनौअर आजम तथा बालिका वर्ग में उच्च माध्यमिक विद्यालय जितवारपुर चौथ की आशिया आलम, गुलनाज खातून, अलिशा कुमारी, रानी कुमारी, यासमीन परवीन, जेया आसिफ, जाहिदा नीलोफर विजेता रहे तथा बालक व बालिका वर्ग में एसके हाई स्कूल जितवारपुर उपविजेता रहे. निर्णायक मंडल में विनय कुमार विनय, सुभित कुमार सिंह, वंदना कुमारी, गगन कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे. मौके पर लेखापाल चंदन श्रीवास्तव, बीआरपी मिथिलेश कुमार, सुशांत कुमार, चंदन कुमार, चंदन कुमार झा, प्रमोद कुमार, प्रधानाध्यापक कौशल कुमार सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है