10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए सरकार कृषि को लाभकारी बनाने में है जुटी : संजीव

एनडीए सरकार किसानों से जुड़ी समस्याओं तथा कृषि क्षेत्र के हालात को बेहतर करने के लिए नीतिगत स्तर पर कार्य कर रही है.

मोहिउद्दीननगर : एनडीए सरकार किसानों से जुड़ी समस्याओं तथा कृषि क्षेत्र के हालात को बेहतर करने के लिए नीतिगत स्तर पर कार्य कर रही है. सरकार ने किसान और कृषि को अपनी प्राथमिकता का हिस्सा बनाया है. इस दिशा में वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक दृष्टिकोण के साथ ठोस कदम उठाये गये हैं. परिणाम स्वरूप आज देश में कृषि की स्थिति में सुधार हुआ है. इसे लाभकारी बनाने के लिए हर संभव प्रयास केंद्र व राज्य सरकार कर रही है. यह बातें शिवना में शनिवार को आयोजित किसान संगोष्ठी सह चौपाल का उद्घाटन करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता संजीव कुमार राय ने कही. अध्यक्षता किसान शिवनाथ सिंह ने की. संचालन जय शंकर प्रसाद ने किया. संगोष्ठी का आयोजन कल्याणी कृषक हितकारी समूह के वर्षगांठ पर किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार मिश्र, कृषि समन्वयक अनिल कुमार साह व राणा कुमार ने कहा कि रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध इस्तेमाल से न सिर्फ पर्यावरणीय संकट उत्पन्न हो रहा है अपितु इससे जल संसाधनों पर भी भारी दबाव है. ऐसी स्थिति में वर्तमान परिवेश में वैज्ञानिकता को समावेशित कर जैविक जैविक खेती करने की जरूरत है. अब वैसे खेती को अपनाने की जरूरत है जो सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाये और किसानों को उपज की अच्छी कीमत मिल सके. किसान सलाहकार राकेश कुमार व शिवनाथ कुमार ने इस दौरान जैविक खेती से होने वाले लाभों, समेकित कीट प्रबंधन सहित विभिन्न सरकार प्रायोजित लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों से लाभ उठाने की अपील की. किसान ब्रजविलास विमल व दिनेश सिंह ने सरकार से किसानों के समय से खाद व बीज आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की. बेहतर कार्य करने वाले आधे दर्जन किसानों को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया. इस मौके पर रघुनाथ महतो, नथुनी महतो, गजेंद्र प्रसाद सिंह, सरोज कुमार, अशेश्वर सहनी, बैजनाथ सिंह, रघुनाथ महतो, यशवंत कुमार सिंह, केएन सिंह, अजय कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें