जिले की सभी विस सीटों पर होगी एनडीए की जीत
सभी दस विधानसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया.
रोसड़ा . भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष समस्तीपुर उत्तरी के नीलम सहनी एवं दक्षिणी के शशिधर झा के सम्मान में स्थानीय महाराजा रिजॉर्ट सभागार में गुरुवार को संविधान गौरव यात्रा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बतौर अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार चौधरी ने आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के सभी दस विधानसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. गठबंधन के नेताओं ने दोनों जिलाध्यक्ष को बधाइयां दी. साथ ही कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का पाग, चादर एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. अतिथियों ने भी प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मान किया. जिलाध्यक्ष द्वारा सभी मंडल अध्यक्षों के नाम का घोषणा करते हुए उनका सम्मान किया गया. धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता संजय कुमार सिंह ने किया. संचालन घनश्याम राय ने किया. मौके पर जिला एवं विभिन्न प्रखंडों से आये भाजपा एवं गठबंधन के नेताओं में राम सुमरन सिंह, विधायक वीरेंद्र कुमार, शील कुमार राय, मनोज गुप्ता, अरविंद कुशवाहा, विमला सिंह, दिनेश झा, अखिलेश सिंह, रविंद्र झा, संतोष राय, ललित कुमार, संतोष कुमार उर्फ बबली, महेश कुमार मालू, नूनू प्रसाद झा, अखिलेश गुप्ता, सर्वेश्वर सिंह, सुधीर कुमार पप्पू, हेमंत ठाकुर, नवनीश झा, धीरज पूर्वे, विजय कुमार निराला, संजू सोनी, विजय सोनी, अनीश राज, प्रशांत कुमार, देवेंद्र झा, अशोक सिंह, देवकांत झा, लक्ष्मी महतो, सुमंत कुमार, संदीप ठाकुर, सुंदरम सूर्यवंशी, दिनेश पोद्दार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है