24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाराज एनडीए कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों के दफ्तर में दस्तक दी

गत दिनों शांति समिति की बैठक के दौरान दल विशेष का नाम लेने से नाराज एनडीए कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड के पदाधिकारियों के दफ्तर पहुंच कर दस्तक दी.

विभूतिपुर : गत दिनों शांति समिति की बैठक के दौरान दल विशेष का नाम लेने से नाराज एनडीए कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड के पदाधिकारियों के दफ्तर पहुंच कर दस्तक दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज करायी. जानकारी के अनुसार गत दिनों शांति समिति की बैठक के दौरान बीडीओ ने दल विशेष के कार्यकर्ताओं को सजग रहने व उनकी पार्टी का क्षेत्र होने की बात कही थी. इसी बात को लेकर एनडीए कार्यकर्ता आहत हो गये. भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा व अरविंद कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में बीडीओ के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज करायी. बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने इस भूल को स्वीकार करते हुए क्षोभ जताया. इसके बाद कार्यकर्ताओं का हुजूम थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष से मुलाकात की. थानाध्यक्ष ने सुधार का आश्वासन दिया. ताकि बैठक की जानकारी सभी दलों को समय से पहुंच सके. इसके बाद कार्यकर्ता अंचलाधिकारी से मिलकर विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उस पर कार्रवाई का अनुरोध किया. बीडीओ को तालाबंदी की चेतावनी दी. मौके पर विधानसभा संयोजक अरविंद कुमार कुशवाहा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष शिवाजी प्रसाद, मंडल अध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद सिंह, जिला पार्षद अमन परासर, तरुण सिंह, अभिषेक सोनू, रितेश झा, प्रेम दास, रितेश सिंह, संजय झा, वसंत कुमार आर्य, दीपक झा, संतोष झा, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें