समय रहते जैविक व प्राकृतिक खेती अपनाने की जरूरत : भागीरथ चौधरी
डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भगीरथ चौधरी ने मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया.
पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भगीरथ चौधरी ने मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दौर में देश के किसानों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती अपनाने की जरूरत है. वैज्ञानिकी विधि से खेती कर प्राकृतिक संपदाओं एवं संसाधनों को आगे की पीढ़ियों के लिए सुरक्षित एवं संरक्षित रखने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की जो भी जरूरत होगी उसको पूरा करने का प्रयास करेंगे ताकि और अच्छा काम हो सके. मंत्री ने कहा डिजिटल एग्रीकल्चर के क्षेत्र में विश्वविद्यालय भूमिका निभा को सराहा. कहा कि मीडिया सेंटर डिजिटल एग्रीकल्चर में एक और महत्वपूर्ण कड़ी है. कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में मीडिया सेंटर अत्याधुनिक तरीके से तैयार किया गया है. इसके अंतर्गत 89.5 एफएम चैनल का भी प्रसारण किया जाएगा, जो किसानों को कृषि एवं इससे संबद्ध जानकारी उपलब्ध करायेगी. मीडिया सेंटर के अंतर्गत टीवी स्टूडियो भी बनाया गया है. जिसमें ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी. किसानों को विश्वविद्यालय के यूट्यूब, फेसबुक एवं अन्य माध्यमों के जरिए प्रसारित किया जायेगा. प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ मयंक राय ने कहा कि विश्वविद्यालय में चल रहे कृषि पत्रकारिता एवं अन्य छात्रों के लिए यह सेंटर एक लैब का कार्य करेगा. जिसके माध्यम से छात्रों को वीडियो प्रोडक्शन व पत्रकारिता का प्रैक्टिकल स्किल सिखाया जायेगा. संचालन डा सतीश कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ मृत्युंजय कुमार ने किया. मौके पर निदेशक अनुसंधान डॉ एके सिंह, डीन बेसिक साइंस डॉ अमरेश चंद्रा, डीन इंजीनियरिंग डॉ राम सुरेश वर्मा, निदेशक छात्र कल्याण डॉ रमण कुमार त्रिवेदी, डॉ महेश कुमार, डॉ सीके झा, डॉ शिवपूजन सिंह, डॉ राज्यवर्धन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है