एड्स से बचाव के लिये आमजनों को जागरूक करने की जरूरत : डॉ. विशाल

एड्स से बचाव व नियंत्रण को लेकर युवाओं व आमजनों को जागरूक करने की जरूरत है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 11:39 PM

समस्तीपुर : एड्स से बचाव व नियंत्रण को लेकर युवाओं व आमजनों को जागरूक करने की जरूरत है. ये बातें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुये प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विशाल कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि एड्स से बचाव व नियंत्रण को लेकर युवाओं व आमजनों को जागरूक करने के लिए 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर हर स्तर पर बैठकें की गयी जा रही है. जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस रोग से बचाव का सबसे से सहज उपाय जागरूकता है. उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य भी एचआईवी एवं एड्स के बारे में आमजनों के बीच व्यापक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में गतिविधियों को तेज करना है. एचआईवी के संचरण के मार्गों के बारे में जानकारी को बढ़ावा देना और इससे जुड़े जोखिमों को जानना और कम करना है. कंडोम, एसटीआई सेवायें एवं एनएसीपीवी के तहत उपलब्ध अन्य सेवाओं के संबंध में जानकारी देना है. एचआईवी संक्रमित एवं प्रभावित लोगों के प्रति भेदभाव को दूर करने के उद्देश्य से एचआईवी, एड्स रोकथाम नियंत्रण अधिनियम 2017 के संबंध में जानकारी देना है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में 24 विभाग की भागीदारी है. इसमें माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा परियोजना, जीविका, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, जिला स्वास्थ्य समिति, रेड रिबन क्लब, एचएलपीपीटी, यूनिसेफ, पीरामल, डब्ल्यूएचओ, यूएनएफपीए, पीएफआई, पीएसआई, पीसीआई, सी-3, इनजेंडर हेल्थ, बिहार, बीएनपी प्लस, दोस्ताना सफर, सीएचआरआई शामिल है. डॉ. विशाल ने बताया कि इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कम से कम 200 प्रति जिला में आठ सप्ताह किया जाना है. प्रत्येक जिला से गतिविधियों के आयोजन के उपरांत समिति को जिला आईसीटीसी पर्यवेक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक साप्ताहिक प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे. बैठक में तनवी कुमारी, आशुतोष कुमार सिंह, रंजीत कुमार, विजय कुमार मंडल, निक्की कुमारी, गीता कुमारी, कुंती कुमारी, किरण कुमारी, इंदू देवी, संजीत राज, मणि कुमार वाजपेयी, अर्पणा कुमारी, उर्मिला कुमारी, अशोक कुमार, कामोद कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version