26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलवायु परिवर्तन के अनुकूल तकनीक व प्रभेद विकसित करने की जरूरत : कुलपति

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ टीसीए ढोली के प्रांगण में 64 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया.

पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ टीसीए ढोली के प्रांगण में 64 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति डॉ. पीएस पांडेय ने कहा कि तिरहुत कृषि महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है और देश के कृषि को नई दिशा देने में इसका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के छात्र देश-विदेश में अपना नाम रौशन कर रहे हैं. जलवायु परिवर्तन के अनुकूल तकनीक और प्रवेदों के आविष्कार करने के बारे में सोचने की जरूरत है. तिरहुत कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. पीपी सिंह ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है और महाविद्यालय ने कृषि के विकास में काफी योगदान दिया है. निदेशक अनुसंधान डॉ. एके सिंह ने छात्रों और वैज्ञानिकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्हें गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेनी चाहिए और भविष्य को और अधिक सुनहरा बनाने के प्रयासों के बारे में सोचना चाहिये. कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के वैज्ञानिक, छात्र तथा विश्वविद्यालय के निदेशक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.इस अवसर पर कुलपति डॉ.पीएस पांडेय ने कहा कि तिरहुत कृषि महाविद्यालय को अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेनी चाहिए और भविष्य को और अधिक सुनहरा बनाने के प्रयासों के बारे में सोचना चाहिये. उन्होंने छात्रों और वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि वह ऐसे तकनीक और प्रभेदों का आविष्कार करने के बारे में सोचें जो जलवायु परिवर्तन के अनुकूल हो. मौके पर अधिष्ठाता, निदेशक, वैज्ञानिक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे.

आपोलो डेंटल ने कांवरियों की सेवा के लिये लगाया शिविर

समस्तीपुर : समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर चौक के निकट रविवार को सावन महीने के अंतिम सोमवारी को समस्तीपुर स्थित थानेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जाने वाले डाक बम श्रद्धालुओं के लिए अपोलो डेंटल चीनी मिल केंपस समस्तीपुर, मार्क हॉस्पिटल चीनी मिल कैंपस समस्तीपुर, समस्तीपुर डेंटल, बंगाली टोला, समस्तीपुर, मार्क इंटरनेशनल स्कूल मार्क इंटरनेशनल स्कूल मोगलानी चौक वारिसनगर समस्तीपुर, मार्क इंडियन गैस एजेंसी छतनेश्वर वारिसनगर समस्तीपुर के द्वारा बोल बम सेवा समिति की ओर से निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में डाक बम भक्तों के लिए दवा, चाय, पानी, दवा, शर्बत, बिस्किट आदि की व्यवस्था की गई थी. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, सदर एसपी संजय पाण्डेय, इंद्र आईवीएफ बिहार हेड डॉ दयानिधि शर्मा,उप महापौर राम बालक पासवान, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राम सुमिरन, समस्तीपुर प्रखंड उप प्रमुख राजेश कुमार, लोजपा वरिष्ठ नेता नीरज भारद्वाज एवं अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें