प्रदूषण नियंत्रण के लिए नयी नीतियां बनाने की जरूरत
प्रदूषण का स्तर वैश्विक स्तर पर बढ़ता जा रहा है, इसलिए इस मुद्दे को प्राथमिकता के तौर पर हल करना सरकारों व व्यक्तियों की साझा जिम्मेदारी बन गई है.
मोहिउद्दीननगर : प्रदूषण दुनिया भर में स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता के लिए बड़ा खतरा है. प्रदूषण का स्तर वैश्विक स्तर पर बढ़ता जा रहा है, इसलिए इस मुद्दे को प्राथमिकता के तौर पर हल करना सरकारों व व्यक्तियों की साझा जिम्मेदारी बन गई है. यह बातें सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कही. संचालन स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब ने किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदूषण को कम करने और भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सहयोगात्मक प्रयास और नवीन नीतियां बनाने की आवश्यकता है. साथ ही प्रभावी प्रदूषण नियंत्रण उपायों को लागू करने और पर्यावरण प्रदूषण के खतरों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत है. इस दौरान प्रदूषण से होने वाली बीमारियों और बचाव की विस्तृत जानकारियां दी गई. कार्यक्रम के अंत में भोपाल गैस त्रासदी के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर प्रभास कुमार पप्पू, नवनीत कुमार, कीर्ति कुमारी, सोनी कुमारी, राजू गुप्ता, छोटेलाल, चांदनी कुमारी, द्रौपदी देवी, राजीव कुमार, सोनू कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है