Samastipur News, Third day of commencement at Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University, Need to recognize the powers of conscience: Abhayanand: पूसा : डा राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ के तीसरे दिन सुपर थर्टी के संस्थापक और पूर्व पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि खासकर छात्र-छात्राओं को अपने अंतरात्मा की शक्तियों को पहचानने की जरूरत है. दीक्षांत तो सुना था पर दीक्षारंभ की शुरुआत पूसा विश्वविद्यालय से हुई है यह जानकर उन्हें गर्व हो रहा है. विश्वविद्यालय के इतिहास के बारे में उन्हें नई जानकारी मिली है. कहा कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का कृषि के विकास में अहम योगदान है. अभयानंद ने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया और उन्हें पढ़ने-पढ़ाने के नये संकल्पनाओं के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अच्छा शिक्षक वो होता है जो छात्रों को कभी सही उत्तर नहीं देता है बल्कि उन्हें सही उत्तर खोजने की प्रेरणा देता है. अध्यक्षीय भाषण देते हुए कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने कहा कि उनका प्रयास है कि छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात विशेषज्ञों से अपने विचारों के आदान-प्रदान करने का मौका मिले और वे उनसे अपनी समस्याओं के बारे में बात करें और प्रेरणा लें.
Samastipur News, Third day of commencement at Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University, Need to recognize the powers of conscience: Abhayanand: छात्रों में छुपी प्रतिभा को बाहर निकाल कर उन्हें मूर्त रूप देने का प्रयास कर रहे हैं.
कहा कि इस पंद्रह दिन के कार्यक्रम में वे छात्रों में छुपी प्रतिभा को बाहर निकाल कर उन्हें मूर्त रूप देने का प्रयास कर रहे हैं. कुलसचिव डा मृत्युंजय कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अतिथियों का स्वागत किया. निदेशक शिक्षा डा उमाकांत बेहरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. जबकि डॉ कुमारी अंजनी ने संचालन किया. अडीन पीजीसीए डॉ मयंक राय, डीन बेसिक साइंस डॉ अमरेश चंद्रा, डीन इंजीनियरिंग डॉ राम सुरेश वर्मा, निदेशक बीज डीके राय, नियंत्रक डॉ पीके झा, डॉ महेश कुमार, डॉ राकेश मणि शर्मा, सूचना पदाधिकारी डॉ कुमार राज्यवर्धन आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है