अधिकार मांगने से नहीं मिलता, अनवरत संघर्ष जरूरी : भीम आर्मी

देश की बुनियाद शिक्षा पर खड़ा है. बच्चे देश के भविष्य होते हैं. शिक्षा तभी सफल होगी जब समाज के अभिवंचित वर्गों को बुनियादी शिक्षा प्राप्त हो सके.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:54 PM

आजादी के वर्षों बाद भी शैक्षिक दृष्टिकोण से पिछड़े हुए हैं अभिवंचित वर्ग के लोग

वास्तविक शक्ति संगठन और सत्ता में होती है, जिनकी सत्ता होती है, उनको किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं

आजाद समाज पार्टी के संस्थापक सह सांसद चंद्रशेखर आजाद के आह्वान पर पटना के मिलर हाई स्कूल में आठ दिसंबर को होगा कार्यक्रम

मोहिउद्दीननगर : देश की बुनियाद शिक्षा पर खड़ा है. बच्चे देश के भविष्य होते हैं. शिक्षा तभी सफल होगी जब समाज के अभिवंचित वर्गों को बुनियादी शिक्षा प्राप्त हो सके. शिक्षा से ही जुड़ने से समाज का वास्तविक विकास होगा. यह बातें रविवार को मोहिउद्दीननगर बाजार के शंकर चौक पास महादलित टोला में भीम आर्मी के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने कही. अध्यक्षता विजय राम ने की. संचालन राजू राम ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वास्तविक शक्ति संगठन और सत्ता में होती है. जिनकी सत्ता होती है, उनको किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होती है. अधिकार मांगने से नहीं मिलता है इसके लिए संघर्ष करना पड़ता है.

शिक्षा से ही जुड़ने से होगा समाज का वास्तविक विकास

समाज के मुख्यधारा में शामिल होने के लिए शिक्षा को अपनाने की जरूरत है. आजादी के वर्षों बाद भी अभिवंचित वर्ग के लोग शैक्षिक दृष्टिकोण से पिछड़े हुए हैं. सिर्फ सरकार के भरोसे से ही नहीं अपितु बदलते परिवेश के मुताबिक स्वयं में शिक्षा के प्रति जागृति, आत्मबल व सार्थक दृष्टिकोण विकसित करने की जरूरत है. ताकि समाज में बदलाव दिख सके. इस दौरान आजाद समाज पार्टी के संस्थापक सह सांसद चंद्रशेखर आजाद के आह्वान पर पटना के मिलर हाई स्कूल में आठ दिसंबर को आयोजित होने वाली समाधान महारैली में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने की सहमति बनी. इस मौके पर किरण देवी, संगीता देवी, रंजू देवी, सरस्वती देवी, अनीता देवी, रेखा देवी, देवेंद्र राम, दिनेश राम, पिंटू राम, नवीन राम, रंजीत राम, मनीष राम, महेश राम, अजय कुमार, गणेश राम, बिंदेश्वर राम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version