12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी वोटरों को इवीएम तक पहुंचाने की जरूरत : विधायक

बिहार में निश्चित रूप से राजद की सरकार बनेगी. यह बात विधायक रणविजय साहू ने राजद कार्यकर्ताओं की समीक्षा सभा को सम्बोधित करते हुए कही.

मोरवा : बिहार में निश्चित रूप से राजद की सरकार बनेगी. यह बात विधायक रणविजय साहू ने राजद कार्यकर्ताओं की समीक्षा सभा को सम्बोधित करते हुए कही. प्रखंड के खालिसपुर गांधी चौक पर आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बिहार में राजद मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. जरूरत है उसे इवीएम तक पहुंचाने की. विधायक ने वन बूथ फिफ्टी यूथ की तकनीक बताते हुए संगठन के सभी मंच-मोर्चा काे शीघ्र मजबूत कर चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया. लोकसभा चुनाव में पराजय की समीक्षा के साथ पंचायतों को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया. इससे पूर्व विधायक श्री साहू, राजद प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना यादव ने सभा का शुभारंभ किया. प्रखंड अध्यक्ष श्री यादव एवं रत्नेश राय ने विधायक को चादर, माला, पाग पहनाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रमोद राय, अरविन्द राय, मुखिया सुनील कुमार राय, रौशन कुमार यादव, दिनेश चौधरी, विनोद राय, रत्नेश राय, बबलू राय, मुरारी राय, मनोज कुमार राम, कमल पासवान, मुन्ना सिंह, सुरेश राय, किरण देवी, परमानंद राय, रजी अहमद, विनोद राम, मनोज कुमार राय, कमलेश राय, चुनचुन राय, अशोक राम आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें