नीट व नेट में धांधली प्रतिभा के साथ खिलवाड़ : एआइएसएफ
एआइएसएफ जिला इकाई ने नीट परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर जिला संयुक्त सचिव अभिषेक आनंद के नेतृत्व में बंगाली टोला से प्रतिरोध मार्च निकाला.
समस्तीपुर : एआइएसएफ जिला इकाई ने नीट परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर जिला संयुक्त सचिव अभिषेक आनंद के नेतृत्व में बंगाली टोला से प्रतिरोध मार्च निकाला. शहर के मारवाड़ी बाजार, गोला रोड होते हुए स्टेशन चौक पहुंच कर मार्च सभा में तब्दील हो गयी. अध्यक्षता कोषाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने की. संबोधित करते हुए जिला संयुक्त सचिव अभिषेक आनंद ने कहा कि नीट और नेट की परीक्षा में अनियमितता के विरुद्ध राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एनटीए को रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि आज देश के प्रतिभाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है. कभी मेडिकल जैसे परीक्षाओं में अनियमितता पायी जाती है तो कभी प्रोफेसर की बहाली के लिए नेट की एग्जाम में अनियमितता हम सरकार से मांग करते हैं कि इस तरह की घटना पर अंकुश लगाने के लिए दोषियों पर कड़ी से कड़ी सजा हो और तत्काल नीट परीक्षा को रद्द करते हुए स्वतंत्र एजेंसी से परीक्षा कराने की मांग की. छात्र नेता प्रभात कुमार ने कहा कि पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सख्त सजा दी जाये. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो. मौके पर अनुज कुमार, सुधांशु कुमार, अमरजीत कुमार, सोनू कुमार, अमरनाथ कुमार, विशाल कुमार, प्रेम राज, अजय कुमार, राकेश राणा, आदर्श झा, अमरेंद्र झा, संदीप, सुमित ठाकुर, सूरज कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है