समस्तीपुर : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी कर नीट यूजी 2024 की रैंक से 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा, एम्स संस्थान, जिपमेर संस्थान, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एएफएमसी पुणे तथा सेंट्रल नर्सिंग इंस्टिट्यूट में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल घोषित कर दिया है. साइंटिफिक फिजिक्स के निदेशक अभय कुमार ने बताया कि प्रथम काउंसलिंग का सीट वेरिफिकेशन प्रोसेस 14 से 16 अगस्त के बीच और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 14 अगस्त से 21 अगस्त 2024 तक चलेगा. 16 अगस्त से 20 अगस्त 2024 के बीच विद्यार्थियों को अपनी मेडिकल और डेंटल तथा नर्सिंग कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छा अनुसार भरना होगा. इसके लिए विद्यार्थियों को निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा, जो कि ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा. 20 अगस्त 2024 को च्वाइस लॉकिंग, 21 से 22 अगस्त 2024 को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित विद्यार्थियों को 23 अगस्त 2024 को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जायेगा. विद्यार्थियों को 24 से 29 अगस्त के बीच आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी. इसके बाद 30 एवं 31 अगस्त को एमसीसी जॉइनेड कैंडिडेट्स का डाटा वेरिफाई करेगा. निदेशक ने बताया कि इस प्रस्तावित शेड्यूल के जारी होते ही सभी चयनित कैंडिडेट्स ने राहत की सांस ली है क्योंकि वे सभी इसी पल का इंतज़ार कर रहे थे हो, चूंकि एमसीसी सिर्फ अखिल भारतीय यूजी ऑनलाइन काउंसलिंग करवाता है, ऐसे में अब कुछ दिन के बाद राज्य भी अपनी 85 प्रतिशत काउंसलिंग का नोटिफिकेशन जारी कर देंगे. काउंसलिंग के जरिए देश के 710 मेडिकल कॉलेजों की लगभग 1.10 लाख सीटें भरी जायेंगी. साथ ही, नर्सिंग और आयुष सीटों के अलावा 21 हजार बीडीएस की सीटों के लिए भी काउंसलिंग होगी. नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया चार राउंड में आयोजित की जायेगी. राउंड-1, राउंड-2 और राउंड-3 के बाद ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित किया जायेगा. प्रवेश प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2024 को संपन्न होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है