मत्स्य पालकों को केसीसी ऋण देने में कोताही

जिले में मत्स्य पालकों को केसीसी ऋण देने में कोताही बरती बरती जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 10:50 PM

समस्तीपुर . जिले में मत्स्य पालकों को केसीसी ऋण देने में कोताही बरती बरती जा रही है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले 4786 मत्स्य पालकों को केसीसी ऋण देने का लक्ष्य रखा गया था. इसमें से 38 मत्स्य पालकों को केसीसी ऋण दिया गया. जो कुल लक्ष्य का एक प्रतिशत रहा. केसीसी धारकों के बीच 44.02 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया. भारतीय स्टेट बैंक को 606 का लक्ष्य दिया गया, इसमें से दो को केसीसी मिला. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 392 का लक्ष्य दिया गया. एक भी नहीं मिला. पंजाब नेशनल बैंक को 356 का लक्ष्य दिया गया, तीन को केसीसी ऋण दिया गया. पंजाब नेशनल बैंक को 356 का लक्ष्य दिया गया, इसमें से तीन को केसीसी ऋण दिया गया. केनरा बैंक को 214 का लक्ष्य दिया गया इसमें से 11 को केसीसी ऋण दिया गया. यूको बैंक 89 का लक्ष्य दिया गया, इसमें चार को केसीसी ऋण दिया गया. बैंक ऑफ बड़ौदा को 214 का लक्ष्य दिया गया, इसमें से एक को भी नहीं मिला. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 321 का लक्ष्य दिया गया, इसमें से आठ को केसीसी ऋण दिया गया. बैंक ऑफ इंडिया को 321 का लक्ष्य दिया गया, इसमें से एक केसीसी मिला. बैंक ऑफ महाराष्ट्रा को एक का लक्ष्य मिला, उपलब्धि शून्य रही. इंडियन बैंक को 195 का लक्ष्य मिला, उपलब्धि शून्य रही. इंडियन ओवरसिज बैंक को 17 का लक्ष्य मिला, नौ को केसीसी ऋण मिला. आइडीबीआई को 18 का लक्ष्य मिला, उपलब्धि शून्य रही, आईसीआईसी बैंक को 53 का लक्ष्य मिला,उपलब्धि शून्य रही. एक्सिस बैंक को 36 का लक्ष्य मिला, उपलब्धि शून्य रही. एचडीएफसी बैंक को 71 का लक्ष्य मिला, उपलब्धि शून्य रही. इनडसइंड बैंक को 17 का लक्ष्य मिला, उपलब्धि शून्य रही.कोटक महिन्द्रा का लक्ष्य 18 रहा, उपलब्धि शून्य रही. बंधन बैंक की का लक्ष्य 77 रहा, उपलब्धि शून्य रही. डीसीसीबी का लक्ष्य 132 रहा, उपलब्धि शून्य रही. डीबीजीबी का लक्ष्य 1638 रहा, उपलब्धि शून्य रही.उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का 107 का लक्ष्य रहा, उपलब्धि शून्य रही. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का लक्ष्य 36 रहा, उपलब्धि शून्य रही.

Next Article

Exit mobile version