समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते को कलंकित करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है. जहां एक युवक ने शादी की बात कहकर रिश्ते में अपनी विधवा चाची के साथ शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता गर्भवती है. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन, युवक के परिजनों ने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. शिकायत मिलने पर मंगलवार को स्थानीय ग्राम कचहरी में दोनों को बुलाया गया. जहां स्थानीय ग्रामीण और दोनों के परिजन भी थे. ग्राम कचहरी में युवक के परिजनों ने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. जिसके बाद दोनों पक्ष के बीच विवाद बढ़ गया. ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस के डायल 112 को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस चाची और भतीजे को अभिरक्षा में ले लिया. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. चर्चा है कि पीड़ित महिला सात माह की गर्भवती है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव के 30 वर्षीय महिला के पति का डेढ़ साल पूर्व किसी असाध्य बीमारी के कारण देहांत हो गया. उसके दो छोटे-छोटे पुत्र और एक पुत्री है. पति की मौत के बाद महिला पर घर परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी का बोझ बढ़ गया. वह अपनी जेठानी के 20 वर्षीय पुत्र संपर्क में आ गई. उसने अपनी चाची को शादी की बात कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. दोनों एक ही घर में रहते थे. इधर, एक माह पूर्व परिजनों को पता चला कि महिला गर्भवती है. पूछताछ के बाद मामला उजागर हुआ. जेठ के पुत्र के परिजनों ने महिला को गर्भपात कराने का दबाव बनाया. इधर, महिला ने उस पर शादी का दबाव बनाने लगी. चर्चा है कि दो दिन पूर्व दोनों शादी की नियत से घर से भाग रहे थे. लेकिन, इसका पता चलने पर आसपास के लोगों ने दोनों को रोक लिया. पीड़ित महिला ने स्थानीय ग्राम कचहरी में घटना की शिकायत की. बुधवार को पंचायत बुलाई गई थी. जहां स्थानीय ग्रामीण और दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे. एक तरफ चाची-भतीजा और दूसरी तरफ दोनों के परिजन. पंचायत में परिजनों ने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. जिसके बाद दोनों पक्ष के बीच विवाद बढ़ गया. ग्रामीण ने स्थानीय पुलिस के डायल 112 को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस के डायल 112 ने चाची भतीजे को अभिरक्षा में लेकर पुलिस थाने पहुंची. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि फिलहाल मामले की छानबीन जारी है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है