21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: भूमि सर्वेक्षण के जरिए रैयतों का नया खतियान एवं पासबुक बनेगा

भूमि सर्वेक्षण के जरिए रैयतों का नया खतियान एवं पासबुक बनेगा

Samastipur News: Bihar Special Land Survey News: एएसओ मो. नसीम अख्तर ने लोगों को अपनी जमीन की विस्तृत जानकारी देने, फार्म प्रपत्र टू एवं वंशावली का प्रपत्र थ्री को भरने की प्रक्रिया के बारे में बताया. भूमि सर्वेक्षण के दौरान भूस्वामी को स्वघोषणा पत्र एवं वंशावली के साथ उक्त भूमि से संबंधित कागजात को जमा करना होगा.

उजियारपुर : प्रखंड के पतैली पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को भूमि सर्वेक्षण कार्य को सफल बनाने को लेकर ग्रामसभा हुई. अध्यक्षता मुखिया चन्द्रशेखर सिंह चौरसिया ने की. इसमें एएसओ मो. नसीम अख्तर ने लोगों को अपनी जमीन की विस्तृत जानकारी देने, फार्म प्रपत्र टू एवं वंशावली का प्रपत्र थ्री को भरने की प्रक्रिया के बारे में बताया. मौके पर सर्वेयर रवि कुमार, सोनू,विनायक, बालकृष्ण पाठक, सरपंच वीर शंकर चौधरी, ललिता देवी, सुनील दास, स्मिता कुमारी,रीना कुमारी, सुमित्रा देवी, रामनंदन चौरसिया , मुनिया देवी, अनिल चौधरी,ललन चौरसिया, दिनेश चौधरी,बैजू चौरसिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

भूमि सर्वेक्षण को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की हरैल पंचायत के आनंद गोलवा में मंगलवार को भूमि सर्वेक्षण को लेकर विशेष ग्रामसभा हुई. इस दौरान कानूनगो अंकित कुमार, अमीन राजीव कुमार, रवि रंजन कुमार, रॉकी कुमार, जितेंद्र कुमार व शेखर कुमार ने बताया कि सर्वेक्षण से पहले भूस्वामी अपनी जमीन से संबंधित सभी कागजात को दुरुस्त कर लें. भूमि सर्वेक्षण के दौरान भूस्वामी को स्वघोषणा पत्र एवं वंशावली के साथ उक्त भूमि से संबंधित कागजात को जमा करना होगा. विभागीय स्तर इस भूमि सर्वेक्षण के जरिए रैयत का नया खतियान एवं पासबुक बनाया जायेगा. अपनी जमीन का भूमि सर्वेक्षण नहीं करने पर भूमि स्वामी को आगे चलकर परेशानी उठानी पड़ सकती है. वहीं, बिहार भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर जुड़ी अहम जानकारी ग्रामीणों को दी गई. इस मौके पर पूर्व पंसस पवन सिंह, विकेश कुमार विक्की, मिथिलेश सिंह, नवल सिंह, रामनरेश सिंह,जितेंद्र सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें