Samastipur News : सेंट पॉल टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज वीरसिंहपुर में डीएलएड का नया सत्र प्रारंभ

वीरसिंहपुर स्थित संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में डीएलएड सत्र- 2024-26 का ओरियनटेशन प्रोगाम का शुभारंभ समारोह पूर्वक हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 11:17 PM
an image

कल्याणपुर. वीरसिंहपुर स्थित संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में डीएलएड सत्र- 2024-26 का ओरियनटेशन प्रोगाम का शुभारंभ समारोह पूर्वक हुआ. सहायक प्राध्यापिका मीना कुमारी व पुस्तकालय सहायिका नीतु कुमारी ने सभी नवनामांकित प्रशिक्षुओं को पुष्प देकर कॉलेज में स्वागत किया. महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने कार्यक्रम में शामिल होकर सभी से अपना एक दूसरे का परिचय लिया. मौके पर महाविद्यालय के सचिव ने पूर्व व वर्तमान में कॉलेज संचालन के लिए अपने को ढालने की अपील की. साथ ही महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी अनुशासन के मानदंड को हर हाल में पूरा करने की अपील की. कार्यक्रम के अध्यक्षता नंंदेश कुमार ठाकुर ने की. दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में अतिथि डॉ. अनिल प्रसाद सिंह, सचिव अविनाश कुमार, प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार शामिल थे. स्वागत भाषण में अध्यक्ष नंंदेश कुमार ठाकुर ने किया. विशेष संज्ञान से अवगत कराते हुए कहा कि प्रशिक्षुओं को केवल ज्ञान देना नहीं बल्कि उन्हें एक अच्छा इंसान बनने का प्रशिक्षण इस महाविद्यालय में दिया जाता है. साथ ही महाविद्यालय में विभिन्न सुविधाओं तथा कोई अतिरिक्त मूल्य के बिना नामांकन लिया जाता है. सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार ने एंटी-रैगिंग के विषय से नवनामांकित प्रशिक्षुओें को परिचय कराया. सीनियर प्राध्यापक डॉ. एपी सिंह ने अपने शिक्षण जगत के अमूल्य अनुभवों से नवनामांकित प्रशिक्षुओं को अनुशासन के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनने तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की शुभकामना दी. महाविद्यालय में संचालित विभिन्न कमेटियों के कॉडिनेटर ने अपनी-अपनी कमेटी के विषय से नवनामांकित प्रशिक्षुओं को परिचय कराया. जिससे उन्हें आने वाले समय में परीक्षण के साथ एक बेहतर हुनरमंद सरोजगार परख व्यक्ति बन सके. महाविद्यालय में संचालित स्कालरशिप कमेटी के द्वारा डीएलएड सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त प्रशिक्षु दिव्यांशु कुमारी तथा सुष्मिता राय को प्रमाण-पत्र के साथ प्रोत्साहन राशि सचिव के हाथों प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक एनके सिंह, सहायक प्राध्यापक चंदन कुमार, डीएलएड द्वितीय सत्र के प्रशिक्षु मुस्कान कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक तहसीन आलम कादरी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version