नववर्ष के आगमन पर लोगों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थित परिसर में नववर्ष पर युवा- युवतियां, छोटे बच्चे-बच्चियां, महिलाएं, नव दंपतियों से पूरा ग्राउंड भरा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 11:32 PM

पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थित परिसर में नववर्ष पर युवा- युवतियां, छोटे बच्चे-बच्चियां, महिलाएं, नव दंपतियों से पूरा ग्राउंड भरा रहा. पुराने बोटेनिकल गार्डन में लोगों का हुजूम देखने को मिला. जहां पर लोगों ने सरस्वती प्लाजा, संविधान पार्क, पुस्तकालय, जलमीनार आदि जगहों पर सेल्फी लेकर नव वर्ष 2025 की पहली तारीख को यादगार बनाने में जुटे थे. रिवरफ्रंट तो निश्चित रूप इस बार नववर्ष आगमन की तैयारी में चार चांद लगाने की ओर अग्रसर था. लेकिन लोगों का हुजूम विवि परिसर में ही दर्जनों पिकनिक स्थलों में उलझकर शाम तक डीजे पर थिरकते रह गये. खासकर नववर्ष का आगमन में मौसम का मिजाज बदला बदला सा देर शाम तक रहा. वहीं, देर संध्या तक सूरज की लुकाछिपी के बीच संपूर्ण परिसर में मटन मछली की धमक इस बार के जश्न के दौरान देखने को कमोबेश मिला. बढ़ते हुए ठंड के कारण लोगों ने दुबके-दुबके मफलर, स्वेटर, चादर लपेटे भीड़ बढ़ने की आस के साथ घर की तरफ मुखातिब हो गये. हरपुर निवासी दीपक कुमार ने बताया कि मौसम विपरीत होने के कारण नये साल के पहले दिन भीड़ कम दिखी. वहीं, पूसा उत्तरी भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत शर्मा ने कहा कि पूसा शिक्षा एवं अनुसंधान की धरती है. यह ऐतिहासिक स्थल है. यहां बहुत दूर-दूर से सैलानी घूमने आते हैं. भाजपा नेत्री मधुमाला ने कहा कि नया शाल से जीवन में बदलाव लाने की जरूरत है. अपने को साध कर नये सिरे से जीवन शुरू करने की जरूरत है. पटोरी जोरपुरा निवासी बिमलेश कुमार चौधरी ने बताया कि पूसा का पिकनिक स्थल अंग्रेजी हुकूमत काल से ही रहा है. पहले खाने-पीने पर अत्यधिक जोर रहता था. वहीं, आज के डिजिटल युग में सेल्फी में सिमट गया है. मुजफ्फरपुर के रेपुरा निवासी शशिरंजन कुमार ने बताया कि नववर्ष पर बच्चों को पूसा कृषि जगत का धरोहर है. सिंघियाघाट और मुजफ्फरपुर से आये हुए जश्नकारियों ने मटन का स्वाद चखने में मशगूल रहे. लोगों में रूबी खातून, मो. अफसर, गुलशन आरा, कौसर, मुस्कान, चांदनी, इंतखाब, रोहन, ओवेश, लिजा, शमी, मो. मिराज, मो. अंजार, मो. नौशाद, मो. फिरोज, मो. शबीर, मो. दानिश आदि डीजे के धुन पर थिरकने से भी पीछे नहीं रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version