Loading election data...

newlyweds killed दहेज की खातिर नवविवाहिता को मार डाला

newlyweds killed हलई थाना क्षेत्र के लड़ुआ पंचायत में ब्याही गई बनबीरा की एक नव विवाहिता की दहेज की खातिर हत्या कर दी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:59 PM

newlyweds killed मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के लड़ुआ पंचायत में ब्याही गई बनबीरा की एक नव विवाहिता की दहेज की खातिर हत्या कर दी गई. उसकी पहचान साकेत दास की पत्नी स्वीटी कुमारी उम्र 23 साल के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि करीब एक साल पहले हलई बाजार निवासी मुकेश दास ने लडुआ पंचायत के मनोज दास के बेटे साकेत दास के साथ अपनी पुत्री का विवाह चार महीने पहले की थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक-ठाक रहा, उसके बाद उससे डिमांड होने लगी. बताया जाता है कि मुकेश दास को लड़का नहीं होने की वजह से उसकी जमीन पर निगाह उसके दामाद और उसके घरवाले का हो गया. बार-बार जमीन रजिस्ट्री करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. घटना के बारे में बताया जाता है कि करीब 15 दिन पहले मृतका को बेरहमी से गला दबाकर पीटा गया. पूरी तरह बेहोश हो गई तो उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके घर वालों को बताया गया कि बुखार के कारण उसका इलाज चल रहा है. कई अस्पतालों में चक्कर लगाने के बाद अंततः शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. लोग आक्रोशित होने लगे. मौके पर पहुंचे हलई थाना के एसआई जनार्दन पासवान ने हालात का जायजा लिया. पोस्टमार्टम के बाद लाश घर लाया गया तो मायके वाले चीत्कार कर उठे. बनबीरा के मुखिया नारायण शर्मा ,राजद प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार, पंचायत समिति सदस्य रामानंद राय आदि में पुलिस से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version