नव चयनित आइएएस को किया सम्मानित

स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पूर्ववर्ती छात्र व नव चयनित आइएएस शिवम कुमार को सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 11:53 PM

बिथान : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पूर्ववर्ती छात्र व नव चयनित आइएएस शिवम कुमार को सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि शिवम कुमार ने कड़ी मेहनत से यूपीएससी में 19वां रैंक हासिल किया है. उन्होंने छात्रों से इनसे प्रेरणा लेने की बात कही. मुख्य अतिथि नव चयनित आइएएस शिवम कुमार ने कहा कि लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करें, तो सफलता जरूर मिलेगी. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय समिति की ओर से आइएएस श्री कुमार को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग-चादर, बुके देकर और फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया. अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य सह समिति के उपाध्यक्ष अरविंद महतो ने की. मौके पर विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार, विकास कुमार, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सह समिति के कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, राधेश्याम टेकरीवाल, पवन पूर्वे, उपेन्द्र यादव, एचएम जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version